Jio ने लांच किया 84 दिन की वैलिडिटी वाला सबसे सस्ता प्लान
Jio के पास 14 दिन से लेकर 365 दिन की वैलिडिटी वाले कई रिचार्ज प्लान हैं। देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी के पास 84 दिन की वैलिडिटी वाला सबसे सस्ता प्लान है, जिसमें अनलिमिटेड कॉलिंग समेत कई बेनिफिट्स मिलते हैं।
मुंबई। Jio समेत सभी निजी टेलीकॉम कंपनियों ने जुलाई में अपने मोबाइल टैरिफ 22 प्रतिशत तक बढ़ा दिए थे। इसके बाद से रिचार्ज प्लान काफी महंगे हो गए हैं। जियो के पास इस समय 14 दिन से लेकर 365 दिन की वैलिडिटी वाले रेगुलर रिचार्ज प्लान हैं, जिनमें यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग, इंटरनेट डेटा, SMS आदि का लाभ मिलता है। 28 दिन वाले रिचार्ज प्लान की तुलना में 84 दिन वाले प्लान सस्ते होते हैं, जिसकी वजह से ज्यादातर यूजर्स 3 महीने वाले प्लान से रिचार्ज कराते हैं। अगर, आप भी जियो यूजर हैं और 84 दिन वाला सबसे सस्ते प्लान की तलाश कर रहे हैं, तो हम आपकी इस दिक्कत को दूर कर देते हैं।
Jio का 84 दिन वाला प्लान
जियो का यह सस्ता रिचार्ज प्लान 859 रुपये में आता है। इस प्लान में यूजर्स को पूरे देश में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग का लाभ मिलता है। इसके अलावा यूजर्स को फ्री नेशनल रोमिंग का भी फायदा मिलता है। इस रिचार्ज प्लान में यूजर्स को डेली 2GB डेटा और 100 फ्री SMS का लाभ मिलता है। इस तरह से कुल मिलाकर यूजर को 168GB डेटा का लाभ मिलेगा।
इस प्लान की खास बात यह है कि अगर आपके पास 5G स्मार्टफोन है और आप जियो के True 5G नेटवर्क में हैं तो आप अनलिमिटेड डेटा यूज कर सकते हैं। साथ ही, आपको इस प्रीपेड प्लान में Jio TV और Jio Cinema ऐप के साथ-साथ Jio Cloud का एक्सेस मिलेगा।
479 रुपये वाला प्लान
इस प्रीपेड रिचार्ज प्लान के अलावा Jio के पास 84 दिन वाला एक वैल्यू प्लान भी है। इस प्रीपेड रिचार्ज प्लान के लिए यूजर को 479 रुपये खर्च करना होता है। प्लान में पूरे देश में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग का लाभ मिलता है। साथ ही, यूजर को कुल 1,000 फ्री SMS का लाभ दिया जाता है। यह प्रीपेड प्लान खास तौर पर उन यूजर्स के लिए है, जो अपने नंबर का यूज केवल कॉलिंग के लिए करते हैं। इसमें यूजर्स को केवल 6GB हाई स्पीड डेटा मिलता है, जिसका इस्तेमाल वो वैलिडिटी खत्म होने से पहले कर सकते हैं।