Ajab-GajabBreaking NewsNational

जूता चुराने के शक में पीटकर उतारा मौत के घाट

बदायूं। उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के बिल्सी क्षेत्र में दूल्हे के जूते चोरी करने के आरोप में हुई पिटाई से एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि बिल्सी थाना क्षेत्र के सूरजपुर गांव में बुधवार को सुरेंद्र नामक व्यक्ति का विवाह समारोह आयोजित किया जा रहा था। लग्न के बाद सुरेंद्र के जूते गायब हो गए। सुरेंद्र और उसके साथियों ने पास में खड़े रामसरन (42) पर जूते चोरी करने का आरोप लगाते हुए हमला कर दिया। उन्होंने बताया कि इस वारदात में रामसरन गम्भीर रूप से घायल हो गया। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

सूत्रों के मुताबिक मृतक की पत्नी मीरा देवी की ओर से गांव के सुरेन्द्र और उसके चार साथियों पर हत्या का मामला दर्ज कराया गया है। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। उल्लेखनीय है कि कुछ दिनों पहले उत्तर प्रदेश में बदायूं जिले के उसहैत क्षेत्र में रिश्तेदार की अन्त्येष्टि से लौट रहे परिवार के वाहन और एक ट्रैक्टर-ट्रॉली के बीच हुई जबरदस्त टक्कर में एक ही परिवार की दो महिलाओं समेत तीन लोगों की मौत हो गई थी तथा छह अन्य गम्भीर रूप से घायल हो गए थे।

Advertisements
Ad 13

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक चंद्र प्रकाश ने बताया था कि रात लगभग साढ़े 11 बजे उसहैत थाना क्षेत्र के नीरांनगला के पास एक पिकअप वाहन और बालू भरी ट्रैक्टर-ट्राली के बीच जोरदार भिड़न्त हो गई। इस हादसे में पिकअप वाहन के परखच्चे उड़ गए और उसमें बैठे सियाराम (60), कलावती (32) और वीरवती (21) की मौके पर ही मौत हो गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button