जंगल मे फंसे तीन अमेरिकी पर्यटकों को पुलिस ने रेस्क्यू कर बचाया
देहरादून। उत्तराखंड के राजाजी नेशनल पार्क में अमेरिका के तीन नागरिक रातभर फंसे रहे। सूचना पर क्लेमेंटटाउन थाने की पुलिस ने बचाव अभियान चलाकर तीनों को सुरक्षित निकाला। पुलिस के इस प्रयास की प्रशंसा हो रही है।
ग्रामीणों के अनुसार, शनिवार शाम एक इनोवा कार को भंदूवाला, डोईवाला-दूधली मार्ग में खड़ी कर तीन विदेशी नागरिक राजाजी नेशनल पार्क के अंदर जंगल में चले गए थे। रविवार सुबह तक जब ग्रामीणों ने कार वहीं खड़ी देखी तो उन्हें संदेह हुआ।
पता चला कि विदेशी नागरिक जंगल से वापस ही नहीं आए हैं। ग्रामीणों ने इसकी जानकारी क्लेमेंटटाउन थाना पुलिस को दी। मामला विदेशी नागरिकों से जुड़ा होने के कारण थानाध्यक्ष नरोत्तम बिष्ट ने कप्तान डीआईजी अरुण मोहन जोशी, एसपी सिटी श्वेता चौबे और सीओ सदर अनुज कुमार को सूचना दी।
अधिकारियों के नेतृत्व में थाना क्लेमेंटटाउन पुलिस ने पार्क के सुरक्षाकर्मियों के साथ राजाजी पार्क के जंगल में सर्च अभियान चलाया। पुलिस ने लगभग सात घंटे की मशक्कत के बाद तीनों विदेशी नागरिकों को सुरक्षित निकाला।
विदेशियों की पहचान इथान (39), टोबायस जॉन (42) और मार्क एंड्र्यू (43) के रूप में हुई है। पूछताछ में उन्होंने बताया कि वह तीनों मसूरी के वुडस्टॉक स्कूल के क्लिफटन हॉस्टल में परिवार सहित रुके हुए हैं। वह ऋषिकेश घूमने जा रहे थे। रास्ते में उन्हें राजाजी पार्क दिखाई दिया तो वह कार खड़ी कर अंदर घूमने चले गए। अंधेरा होने के कारण वह रास्ता भटक गए थे। तीनों विदेशी नागरिकों ने पुलिस का आभार जताया।
डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने बताया कि पुलिस ने विदेशियों को सुरक्षित निकालने में बेहतरीन कार्य किया है। विदेशियों की जैसे ही राजाजी पार्क के जंगल में फंसने की सूचना मिली, तत्काल सर्च अभियान शुरू किया। विदेशियों को ढूंढने और उन्हें सुरक्षित बचाने में पुलिस को करीब सात घंटे लगे।