Breaking NewsNational

कब्रिस्तान की दीवार पर कपड़े सुखाने को लेकर बवाल, दो जख्मी

अहमदाबाद। गुजरात के अहमदाबाद जिले के वीरमगाम कस्बे के नजदीक रविवार को दो समुदायों के लोगों के बीच झड़प में नौ लोग घायल हो गए। इनमें से दो लोगों गंभीर रूप से घायल हैं। पुलिस ने इसकी जानकारी दी है। पुलिस के एक स्थानीय अधिकारी ने कहा कि दोनों समूहों ने एक दूसरे पर डंडों से हमला किया और पत्थर फेंके।

उन्होंने कहा कि आरोपियों को पकड़ते समय पुलिस की एक टीम भी हमले की चपेट में आ गई। अहमदाबाद (ग्रामीण) के एसपी आर वी असारी ने कहा कि मुस्लिम समुदाय के कुछ सदस्यों ने एक कब्रिस्तान के पास निर्माणाधीन दीवार पर दूसरे समुदाय की महिलाओं द्वारा कपड़े सुखाने पर आपत्ति जताई, जिसके कारण झड़प हुई।

एसपी ने बताया कि कि पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़कर और कुछ लोगों को गिरफ्तार करके हालात काबू में किए। इलाके में सुरक्षा चौकस कर दी गई है। पुलिस के मुताबिक, दंगे और हत्या की कोशिश के मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। इसके अलावा, पुलिस पर पथराव के मामले में भी अलग से मुकदमा दर्ज किया गया है। फिलहाल 15 संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। मामले में जांच जारी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button