Breaking NewsUttarakhand

कलयुगी बेटे ने माँ को सुलाया मौत की नींद, पूरा किस्सा जानकर कांप जाएगी रूह

नानकमत्ता। ज़माना कितना बदल चुका है। जिस माँ ने 9 महीने कोख में रखकर उस औलाद को पैदा किया था, उस वक्त उस माँ ने सपने में भी नहीं सोचा होगा कि जिस संतान को वो जीवन देने जा रही है एक दिन वही कपूत बनकर उसकी जिंदगी ले लेगा। जी हां ऐसा ही दिल दहला देने वाला एक मामला प्रकाश में आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जमीन के लिए बेटे ने पत्नी और बच्चों के साथ मिलकर अपनी वृद्ध मां की हत्या कर दी। मृतका की सबसे छोटी बहू ने जेठ, जेठानी और उनके बेटे समेत चार लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है। उसने ग्रामीणों और रिश्तेदारों के साथ थाने में शव रखकर प्रदर्शन भी किया और आरोपियों को गिरफ्तारी की मांग की। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।

बुधवार शाम करीब 4:00 बजे थाना क्षेत्र के ग्राम नौगजा पूरनगढ़ निवासी बिंदर कौर पत्नी निरवेर सिंह अपनी सास गुरदीप कौर (70) पत्नी स्व. छिंदर सिंह के शव को लेकर रिश्तेदारों और ग्रामीणों के साथ थाने पहुंची। उसने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसकी सास गुरदीप कौर उसके साथ रहती थीं। बताया कि मंगलवार की रात करीब 9:00 बजे उसका जेठ ग्राम कल्याणपुर सिसईखेड़ा निवासी अवतार सिंह अपनी पत्नी चरणजीत कौर, बेटे बादल सिंह और बेटी पूजा कौर पत्नी जंगीर सिंह के साथ उसके घर आए। जेठ अवतार सिंह उसकी सास गुरदीप कौर को अपने घर ले गए।
आरोप लगाया कि उसी रात करीब 11:00 बजे ग्राम कल्याणपुर निवासी मलकीत सिंह और बलजीत सिंह ने उसके घर पर आकर बताया कि उसकी सास बेहोशी की अवस्था में ग्राम कल्याणपुर में पूजा कौर के घर के बाहर पड़ी है। उसने जाकर देखा तो सास बेहोश पड़ी थी। इस पर उन्हें उपचार के लिए नानकमत्ता चिकित्सालय ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने गुरदीप कौर को मृत घोषित कर दिया।
आरोप है कि जमीन की रंजिश के कारण उसके जेठ अवतार सिंह ने पत्नी चरणजीत कौर, बेटे बादल सिंह और पूजा कौर के साथ मिलकर सास की पीटकर हत्या कर दी है। मृतका के तीन बेटे हैं। बड़ा बेटा आरोपी अवतार सिंह, मझला बेटा नानकमत्ता निवासी अजायब सिंह और सबसे छोटा पूरनगढ़ गांव का निरवेर सिंह उर्फ राजू हैं। इनमें निरवेर सिंह राजू की करीब चार साल पहले मौत हो चुकी है। बिंदर का कहना है कि जेठ अवतार सिंह जमीन के बंटवारे से खुश नहीं है, जिस कारण आए दिन जमीन और देने का दबाव बनाते थे।
थानाध्यक्ष नरेश पाल सिंह ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन देकर ग्रामीणों को शांत कराया और तत्काल आरोपियों के खिलाफ धारा 302 और 201 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया। थानाध्यक्ष सिंह ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इधर, दरोगा नेहा ध्यानी ने शव को पोस्टमार्टम के लिए खटीमा भेजा है। बताया कि मृतका की मौत के कारणों का पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही खुलासा हो सकेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button