फिल्म ‘तेजस’ के लिए कंगना रनौत ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से ली परमीशन
नई दिल्ली। बॉलीवुड की ‘क्वीन’ कंगना रनौत ने अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘तेजस’ की शूटिंग की तैयारी इसी साल अक्टूबर में शुरू कर दी थी। वहीं अब कंगना ने इस फिल्म को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से आज मुलाकात की। इस मुलाकात की वजह फिल्म की कहानी शेयर करना और फिल्म से जुड़ी कुछ जरूरी परमीशन लेना है। अभिनेत्री ने इस खास मुलाकात की तस्वीरों को ट्विटर पर शेयर किया है।
इन तस्वीरों में कंगना राजनाथ सिंह को फूलों का गुलदस्ता देती हुईं और उनके बातचीत करती हुई नजर आ रही हैं। कंगना रनौत अभिनीत ‘तेजस’ एक साहसी और निडर फाइटर पायलट की कहानी है। भारतीय वायु सेना 2016 में महिलाओं को लड़ाकू भूमिकाओं में शामिल करने वाले देश की पहली रक्षा सेना थी। यह फिल्म इसी ऐतिहासिक घटना से प्रेरित है। यह प्रोड्यूसर रोनी स्क्रूवाला की उरी के बाद दूसरी फिल्म है जो बहादुर सैनिकों को समर्पित है। इस फिल्म का निर्देशन सर्वेश मेवाड़ा करेंगे।
इसके अलावा कंगना ने कुछ दिन पहले ‘तेजस’ फिल्म की वर्कशॉप को लेकर एक वीडियो भी शेयर किया था। इस वीडियो में कंगना निर्देशक सर्वेश मेवाड़ा और विंग कमांडर अभिजीत गोखले के साथ एक वर्कशॉप में भाग लेते दिखाई दे रही थीं। उन्होंने वीडियो को कैप्शन देते हुए लिखा था, “टीम तेजस ने आज वर्कशॉप स्टार्ट कर दिया है। सुपर टैलेंटेड डायरेक्टर सर्वेश मेवाड़ा और हमारे कोच विंग कमांडर अभिजीत गोखले के साथ काम शुरू करके बहुत खुशी हुई।’