Breaking NewsNationalUttarakhand

कारोबार सुगमता के मामले में भारत की स्थिति में हुआ सुधार : मोदी

देहरादून। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ढांचागत सुविधाओं को बेहतर बनाने और कारोबार सुगमता के क्षेत्र में उठाये गये कदमों से देश में निवेशकों के लिये माहौल बेहतर हुआ है। यहां शुरू हुई दो दिवसीय ‘उत्तराखंड इंवेस्टर्स समिट—2018’ के उदघाटन अवसर पर अपने संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि निवेशकों के लिये देश में ढांचागत सुविधाओं को बेहतर बनाया जा रहा है। निवेश माहौल को अनुकूल बनाने के लिये पिछले केवल दो वर्षो में ही केंद्र और राज्यों की सरकारों ने 10,000 से ज्यादा कदम उठाये हैं।

उन्होंने कहा कि कारोबार सुगमता के मामले में भारत की स्थिति में 42 अंकों का सुधार हुआ है। जीएसटी को स्वतंत्रता के बाद का सबसे बडा कर सुधार बताते हुए मोदी ने कहा कि बैकिंग सेक्टर में भी बहुत सुधार हुआ है जिससे न केवल बैंकों का कारोबार आसान हुआ है बल्कि उन्हें ताकत भी मिली है। प्रधानमंत्री ने कहा कि देश में बुनियादी सुविधाओं में तेजी से सुधार हुआ है। 100 नये हवाईअड्डे और हैलीपैड बनाये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि दूसरी और तीसरी श्रेणी के शहरों को हवाई सुविधा देने की कोशिश जारी है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा 100 से ज्यादा राष्ट्रीय जलमार्ग भी विकसित किये जा रहे हैं।

मोदी ने कहा कि ये प्रयास देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिये किये जा रहे हैं और हम लक्ष्य को पूरा करने की तरफ तेजी से बढ रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश में पिछले वर्ष ही 10,000 किलोमीटर राष्ट्रीय राजमार्ग का विस्तार हुआ जो पहले की सरकारों की तुलना में दोगुना है। उन्होंने कहा कि रेलवे के क्षेत्र में भी विस्तार किया जा रहा है और सरकार 400 रेलवे स्टेशनों के आधुनिकीकरण के लिये काम कर रही है।
मोदी ने कहा कि आने वाले समय में भारत दुनिया भर में वृद्धि का इंजन बनने वाला है। गरीब परिवारों के लिये शुरू की गई स्वास्थ्य योजना ‘आयुष्मान भारत’ का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि इस योजना के जरिये भारत में चिकित्सा के क्षेत्र में भी निवेश की संभावना बढी़ है। उन्होंने कहा कि इससे देश के दूसरी और तीसरी श्रेणी के शहरों में बडे अस्पताल बनेंगे और चिकित्सा सुविधाओं में सुधार होगा।
उत्तराखंड को न्यू इंडिया में देश का ‘चमकता हुआ हिस्सा’ बताते हुए उन्होंने कहा कि यहां निवेशकों के लिये असीम संभावनाओं के अवसर हैं। इन अवसरों का लाभ उठाने के लिये राज्य की त्रिवेंद्र सिंह रावत सरकार द्वारा किये जा रहे प्रयासों को केंद्र सरकार का पूरा सहयोग मिलेगा। मोदी ने कहा, ‘न्यू इंडिया निवेश के लिये बेहतरीन गंतव्य है और ‘डेस्टिनेशन उत्तराखंड’ इस का चमकता हुआ हिस्सा है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड उन राज्यों में से है जो न्यू इंडिया के तहत जनसांख्यिकीय लाभ का प्रतिनिधित्व करते हैं। उन्होंने कहा, 18 साल की उम्र के उत्तराखंड को युवा राज्य बताते हुए मोदी ने कहा कि यह युवा आकांक्षाओं से भरा है, उर्जा से ओतप्रोत है और यहां मौजूद असीम संभावनाओं को अवसर में बदलने के लिये त्रिवेंद्र सिंह रावत सरकार भरसक प्रयास कर रही है।प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘डेस्टिनेशन उत्तराखंड’ का यह मंच इन्हीं प्रयासों की अभिव्यक्ति है और अब यह महत्वपूर्ण है कि यहां दिख रहा उत्साह जल्द से जल्द जमीन पर उतरे जिससे उत्तराखंड के युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार मिले।
वर्ष 2000 में अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यकाल में उत्तराखंड राज्य निर्माण के दौरान राजनीतिक अस्थिरता और पहाड जैसी चुनौतियों का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि आज उत्तराखंड विकास की पटरी पर तेजी से दौड रहा है। उन्होंने कहा कि बीते चार वर्षों में एमएसएमई को बढावा देने के लिये अनेक कदम उठाये गये हैं जिनमें ज्यादा से ज्यादा लघु उद्योगों को अधिक रिण समर्थन, पूंजी, ब्याज सहायता, निम्न कर दर और नवोन्मेष पर ध्यान दिया गया है।
उन्होंने कहा कि अब सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम दर्जे के उद्योग (एमएसएमई) के लिये एक करोड रुपये का ऋण जल्द से जल्द स्वीकृत हो जायेगा। मोदी ने कहा कि उत्तराखंड में किसी भी निवेशक को प्रस्ताव की मंजूरी के लिये दफतरों के चक्कर न काटने पडें इसके लिये ई—परिवेश नाम का पोर्टल काम कर रहा है जिससे प्रक्रिया आसान होने के साथ—साथ तेज भी होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button