कार्यालय की तीसरी मंजिल से नीचे कूदा कर्मचारी, अस्पताल में तोड़ा दम
देहरादून। शुक्रवार को संदिग्ध परिस्थितियों में एक व्यक्ति अचानक बीएसएनल कार्यालय की तीसरी मंजिल से नीचे कूद गया। जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि उक्त व्यक्ति बीएसएनल कार्यालय में कार्यरत एक कर्मचारी था। अचानक घटित हुई इस घटना से मौके पर हड़कंप मच गया। आनन-फानन उसे इंदिरेश अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गर्इ है।
राजधानी देहरादून के पटेल नगर क्षेत्र स्थित बीएसएनएल कार्यालयल के कर्मी ने कार्यालय की बिल्डिंग से कूदकर जान दे दी है। कर्मचारी ने किन कारणों के चलते आत्महत्या की है, इसका पता नहीं लग पाया है। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लेकर हर पहलू को देखते हुए अपनी जांच शुरू कर दी है।
आपको बता दें मृतक का नाम कमल सोबा है, जो आफताब इंफोकॉम बेगूसराय बिहार के जरिए बीएसएनएल कार्यालय में काम पर लगा था। वह करीब सात-आठ साल से यहां कॉन्ट्रेक्ट पर कार्य कर रहा था।
गौरतलब है कि राजधानी देहरादून में बिल्डिंग से नीचे कूदकर जान देने का दो दिन में ये दूसरा मामला है। इससे पूर्व गुरूवार को एक महिला ने सीएमआई अस्पताल की बिल्डिंग से कूदकर जान दे दी थी। जानकारी करने पर ज्ञात हुआ था कि महिला अस्पताल में उपचार के लिए आयी थी। बताया जा रहा है कि महिला को कोई संतान नहीं थी जिस वजह से अक्सर वो तनाव में रहती थी। संभवतः इसी वजह से उसने खुदकुशी की।