देहरादून। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के डीएवी पीजी कॉलेज में एचएनबी गढ़वाल विवि की फीस बढ़ोतरी का विरोध बढ़ता जा रहा है। बृहस्पतिवार को छात्रों ने कॉलेज प्रिंसिपल के ऑफिस में काली स्याही पोत दी। साथ ही प्रिंसिपल की नेम प्लेट को भी काले रंग से रंग दिया। कार्यवाहक प्रिंसिपल को छात्रों ने नौ घंटे तक बंधक बनाकर रखा। देर शाम गढ़वाल विवि ने एग्जाम फॉर्म भरने की डेट तो बढ़ा दी, लेकिन फीस पर कोई फैसला नहीं हुआ।
गढ़वाल विवि की ओर से की गई फीस बढ़ोतरी के खिलाफ चल रहे आंदोलन के तहत बृहस्पतिवार को छात्र संघर्ष समिति ने फिर विरोध किया। छात्रों ने पहले तो कॉलेज के सभी विभागों में तालाबंदी की। इसके बाद प्रिंसिपल ऑफिस में धरने पर बैठ गए। प्रिंसिपल डॉ. अजय सक्सेना इन दिनों छुट्टी पर हैं। उनकी जगह डॉ. आरके जैन के पास प्रिंसिपल का चार्ज है।

छात्रों का आरोप है कि उन्होंने उनसे बात की लेकिन उन्होंने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। इससे छात्र गुस्सा गए। उन्होंने डॉ. सक्सेना का विरोध शुरू कर दिया। विरोधस्वरूप प्रिंसिपल ऑफिस पर काली स्याही से ‘प्रिंसिपल गो बैक’ लिखकर धरने पर बैठ गए। उन्होंने ऑफिस में लगी प्रिंसिपल की नेम प्लेट उतारकर उस पर भी काली स्याही पोत दी।
कई घंटे तक छात्र प्रिंसिपल ऑफिस में नारेबाजी करते रहे। कई घंटे तक छात्र प्रिंसिपल ऑफिस में बैठे हुए थे। सुबह दस बजे से शाम सात बजे तक छात्रों ने कार्यवाहक प्रिंसिपल को कार्यालय में बंधक बनाकर रखा। उधर, कार्यवाहक प्रिंसिपल डॉ. आरके जैन का कहना है कि उन्होंने छात्रों की बात सुनी। उनकी मांगे विवि तक पहुंचाईं।
Advertisements
शुल्क निर्धारण और डेट बढ़ाने की दोनों बातें विवि प्रशासन तक पहुंचाने का ही नतीजा हुआ कि शाम को इनमें से डेट बढ़ाने वाली मांग मान ली गई। प्रदर्शन करने वालों में कॉलेज के छात्रसंघ अध्यक्ष निखिल शर्मा, पूर्व अध्यक्ष राहुल लारा, पूर्व महासचिव कपिल शर्मा सहित भारी संख्या में छात्र मौजूद रहे।
गढ़वाल विवि के एग्जाम फॉर्म भरने की डेट बृहस्पतिवार को खत्म हो रही थी। डीएवी कॉलेज प्रशासन की ओर से छात्रों के विरोध के बावजूद लगातार विवि में बात की जा रही थी। शाम को विवि ने एग्जाम फॉर्म भरने की डेट 16 नवंबर तक बढ़ा दी। वहीं गढ़वाल विवि की ओर से शुल्क बढ़ोतरी के विरोध में एसजीआरआर पीजी कॉलेज के छात्रों ने पथरीबाग चौक से लालपुल चौक तक कैंडल मार्च निकाला। छात्रों ने कुलपति के खिलाफ भी प्रदर्शन किया।
सक्षम छात्र संगठन के संस्थापक विपिन काम्बोज, संरक्षक सोनू सिंह सरदार, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष प्रवींद गुप्ता, छात्र संघ अध्यक्ष शुभम बंसल ने चेतावनी दी कि अगर विवि प्रशासन होश में नहीं आया तो वह सड़क पर उतरकर उग्र आंदोलन करेंगे। इस मौके पर छात्रसंघ महासचिव विश्वनाथ, सूरज सिंह नेगी, उपाध्यक्ष ओशिन कुनवाल, कोषाध्यक्ष मेघा भट्ट, नरेंद्र राणा, मनमोहन सिंह, रमन सिंह, धर्मेंद्र, ऋ षभ, मृदुल भट्ट, हर्ष, वसीम, आसिफ आदि मौजूद रहे।