जन्मदिवस पर याद की गईं इंदिरा

देहरादून। स्व0 इंदिरा गांधी जी की जन्म शताब्दी के मौके पर पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पण कर कई सम्मानित व्यक्तियों द्वारा उन्हें याद किया गया।
स्व. इंदिरा गांधी जी की जन्म शताब्दी के मौके पर विधायक एवं संसदीय सचिव राजकुमार ने कार्यकर्ताओं के साथ इंदिरा मार्केट स्थित इंदिरा जी की मूर्ति पर पुष्प अर्पित किए। इस मौके पर उन्होंने कहा कि इंदिरा जी देश की एकमात्र महिला प्रधानमंत्री थीं जो कि ‘आयरन लेडी’ के नाम से भी सुप्रसिद्ध थीं।
निर्बल वर्ग के लोग जो कि विगत कई वर्षों से बस्तियों में निवास कर रहे हैं वे आज भी इंदिरा जी को याद करते हैं। इंदिरा जी ने एक यादगार भाषण में कहा था कि मेरे खून की एक-एक बूंद देश के काम आएगी। उनके त्याग को कभी भुलाया नहीं जा सकता।
इस मौके पर पूर्व महानगर अध्यक्ष लालचन्द शर्मा, राजपुर विधानसभा ब्लाॅक अध्यक्ष कुलदीप कोहली, पार्षद डाॅ0 बिजेन्द्र पाल सिंह, अर्जुन सोनकर, प्रकाश नेगी, मनोज कुमार, तरूण मारवाह, मुकेश प्रजापति, सन्दीप वाल्मीकि, सौरभ सचदेवा, अनुरंजन बक्शी, नीरज नेगी, राजेश कपूर, नरेन्द्र राणा, सुरेन्द्र गुप्ता, अश्वनी चैरसिया, योगेश भटनागर, जहांगीर खान, वसीम अहमद, मोहन खत्री, राजीव आनन्द, लेखराज, संजय, विजय, देवेन्द्र आदि उपस्थित थे।