केदारनाथ से लौट रहे हेलीकॉप्टरों की धनौल्टी के पास आपात लैंडिंग
धनौल्टी (जसवीर मनवाल)। उत्तराखंड में सोमवार शाम से रुक-रुक कर बारिश हो रही है। अचानक हुई इस भारी बारिश ने जहाँ उत्तराखंड के मैदानी भागों को गर्मी से राहत पहुंचाई तो, वहीँ पहाड़ी भागों में लोगों को परेशानी का भी सामना करना पड़ा। ऐसा ही एक वाकया धनौल्टी तहसील के पट्टी सकलाना के हटवाल व मंजगांव वीर नगर सत्यों में देखने को मिला।
यहाँ शाम करीब पांच बजे दो हैलिकाप्टरों को आपात लैंडिंग करनी पड़ी। उस वक्त हल्की बारिश व हल्का कोहरा छाया हुआ था। मौसम ख़राब था और पायलट सुरक्षित लैंडिग के लिए जगह खोजते हुए इस इन गावों के खेतों में सुरक्षित उतर गए। दोनों हेलीकॉप्टर हेरिटेज एविएशन कम्पनी के थे।
आसपास के गाँव वालों के लिए ये लिए ये किसी कौतूहल से कम न था। सो वहां भीड़ लग गई और लोगों ने जमकर हेलीकॉप्टरों के साथ सेल्फी ली। पहला हेलिकाप्टर मंझगांव वीरनगर व दूसरा हेलिकाप्टर हटवाल गांव में उतारा गया। दोनों गांव के बीच की दूरी 5 से 6 किमी. है। मंजगांव वीरनगर में उतरा हेलिकाप्टर VT-HFX शैलेन्द्र डबराल के आलू के खेत मे उतारा गया। वहीं हटवाल गांव मे VT-HEX हेलिकाप्टर उतरा।
इनमें से एक में सिर्फ पायलट जबकि दूसरे में लोग भी सवार थे। हेलीकॉप्टरों के पायलटों ने बताया कि उन्होंने केदारनाथ से सहस्त्रधारा हेलिपेड के लिए टेकआफ किया था लेकिन मौसम ख़राब होने की वजह से आपात लेंडिंग करनी पड़ी। मौसम खुलते ही 8 बजे के लगभग दोनों हेलिकाप्टर ने सहस्त्रधारा के लिए उड़ान भरी।