Breaking NewsNational

ऑटो वालों पर मेहरबान हुए केजरीवाल, AAP सरकार करेगी ये बड़ा काम

दिल्ली की 'आप' सरकार ने ऑटो वालों को बहुत बड़ी खुशखबरी दी है। जहां सरकार ने दिल्ली के ऑटो चालकों को उनकी बेटियों की शादी के लिए 1 लाख रुपए और उनके लिए 10 लाख का जीवन बीमा करवाने का ऐलान किया है।

नई दिल्ली। दिल्ली की ‘आप’ सरकार ने ऑटो वालों को बहुत बड़ी खुशखबरी दी है। जहां सरकार ने दिल्ली के ऑटो वालों के लिए अपनी तिजोरी खोल दी है। सरकार ने यह घोषणा कि है कि दिल्ली के ऑटो चालक की बेटियों की शादी पर अब सरकार उन्हें 1 लाख रुपए देगी। साथ ही होली और दीवाली जैसे मौकों पर उनकी वर्दी के लिए 2500 रुपए देने का भी ऐलान किया है। इसके अलावा दिल्ली सरकार ने अपना बड़ा दिल दिखाते हुए ऑटो वालों के लिए 5 लाख का एक्सीडेंटल बीमा और 10 लाख रुपए का जीवन बीमा करवाने का वादा किया है। सरकार ने ऑटो वालों के साथ-साथ उनके परिवार वालों का भी पूरा ख्याल रखा है। जिसमें दिल्ली सरकार ने ऑटो वालों के बच्चों की कोचिंग फ्री करवाने का वादा किया है और पूछो आप फिर से शुरू करने को कहा है।

ऑटो वालों पर सौगातों की बारिश करते हुए आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ऑटो वालों के साथ मेरा रिश्ता बहुत पुराना है। जब कांग्रेस की सरकार ऑटो वालों को दुत्कारती थी, तब मैं पहला नेता था, जिसने रामलीला मैदान में ऑटो वालों के साथ सभा की थी। कल भी ऑटो वालों के साथ मैंने एक सभा की। जहां ऑटो ड्राइवर नवनीत ने मुझे अपने घर खाने पर बुलाया था।

दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले केजरीवाल ने ऑटो वालों के लिए की 5 बड़ी घोषणाएं

  1. बेटी की शादी पर 1 लाख रुपए देगी सरकार
  2. ऑटो वालों के लिए 5 लाख की एक्सिडेंटल पॉलिसी और 10 लाख का जीवन बीमा
  3. होली-दीवाली त्यौहार पर वर्दी के लिए ऑटो वालों को मिलेंगे 2500 रुपए
  4. ऑटो वालों के बच्चों की कोचिंग फ्री की जाएगी
  5. पूछो App एक बार फिर से शुरू किया जाएगा

बता दें कि अरविंद केजरीवाल ने ऑटो वालों के लिए सरकारी खजाना तब खोला है, जब सिर पर दिल्ली विधानसभा चुनाव मंडरा रहा है। जो कि साल 2025 के शुरुआत में होने हैं। ऑटो वाले और गरीब तबके के लोगों में अपने वोट बैंक को मजबूत करने के लिए दिल्ली की आप सरकार ने यह तोहफा दिया है। अब देखने वाली बात होगी कि होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव में आप सरकार को इस तोहफे के बदले जनता क्या गिफ्ट देती है। क्या केजरीवाल का रेवड़ी कल्चर इस बार के चुनाव में काम करेगा? खुद को बेदाग नेता बताने वाले केजरीवाल का नाम शराब घोटाला भ्रष्टाचार मामले में आ चुका है। इसके बाद भी क्या जनता उन पर एक बार फिर से अपना भरोसा जताएगी? यह देखने वाली बात होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button