Breaking NewsNational

दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले केजरीवाल का बड़ा आरोप, भाजपा को लेकर कही ये बात

आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज बीजेपी पर एक बड़ा आरोप लगाया है। केजरीवाल ने आरोप लगाया कि बीजेपी वोटर्स लिस्ट से नाम कटवा रही है।

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव में अब ज्यादा दिन बाकी नहीं रह गए हैं, इस बीच सभी सियासी दल तैयारियों में जुट गए हैं। इस बीच आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज बीजेपी पर एक बड़ा आरोप लगाया है। केजरीवाल ने आरोप लगाया कि बीजेपी वोटर्स लिस्ट से नाम कटवा रही है।

11,000 लोगों के नाम काटने का आवेदन

अरविंद केजरीवाल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “…भाजपा ने अपने लेटरहेड पर वोट काटने के लिए आवेदन दिया है। पिछले 1 से डेढ़ महीने में उन्होंने 11,000 लोगों के वोट काटने के लिए आवेदन दिया है और यह प्रक्रिया चल रही है। आवेदनों में कहा गया है कि ये 11,018 लोग या तो ट्रांसफर हो गए हैं या उनकी मृत्यु हो गई है।

केजरीवाल ने कहा कि जब इन सभी 11,000 आवेदनों की हमने जांच शुरू की। 500 आवेदनों की रैंडमली जांच में हमने पाया कि  500 में से 372 लोगअपने पते पर रह रहे थे। वे कहीं ट्रांसफर नहीं हुए हैं। इसका मतलब है कि उनकी लिस्ट का 75% हिस्सा परेशान करने वाला है। केजरीवाल ने कहा-‘जब हमने जांच की, तो इनमें से अधिकतर मतदाता आम आदमी पार्टी के मतदाता निकले। यदि आप एक विधानसभा क्षेत्र से 6% वोट कटवाते हैं, तो चुनाव कराने का क्या मतलब है?”

केजरीवाल ने कहा कि पिछले चुनाव में शाहदरा विधानसभा सीट पर ‘आप’ ने करीब 5,000 वोटों से जीत हासिल की थी। उन्होंने आरोप लगाया कि अब उस निर्वाचन क्षेत्र में करीब 11,000 मतदाताओं के नाम हटाए जा रहे हैं और इनमें से अधिकतर मतदाता ‘आप’ समर्थक हैं। केजरीवाल ने निर्वाचन आयोग से शाम तक सभी आवेदनों को अपनी वेबसाइट पर अपलोड करने का आग्रह किया ताकि पारदर्शिता सुनिश्चित की जा सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button