Breaking NewsNational

केंद्र सरकार कैसे कर रही नए भारत का निर्माण

नई दिल्ली। लोकसभा चुनावों में भाजपा की जीत की तीसरी वषर्षगांठ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार रात कहा कि उनकी सरकार ‘सुधार के जरिये बदलाव’ के दृष्टिकोण से ‘नए भारत’ का निर्माण करने के लिए प्रतिबद्ध है।

प्रधानमंत्री ट्विटर पर अपने समर्थकों के संदेशों और शुभकामनाओं का जवाब दे रहे थे। 16 मई, 2014 को ही लोकसभा चुनाव परिणामों की घोषषणा हुई थी जिसमें भाजपा को बड़ी जीत हासिल हुई थी। 26 मई, 2014 को नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी।

Advertisements
Ad 13

एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा, ‘पहले भारत ही सरकार की विदेश नीति है। व्यापार हो या फिर सांस्कृतिक क्षेत्र, हम दुनिया में अपनी भागीदारी बढ़ाना चाहते हैं।’

एक और ट्वीट के जवाब में प्रधानमंत्री ने कहा, ‘भारत के 125 करोड़ लोगों के कौशल और प्रतिभा से ही ताकत मिलती है..।’

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button