केरल में भयावय हालात के बाद बाढ़ का कहर बरकरार
तिरूवनंतपुरम। केरल के कई हिस्सों में फिर से बारिश होने के बीच सबसे ज्यादा प्रभावित इदुक्की जिले में बाढ़ का कहर अब भी बना हुआ है। मौसम अधिकारियों ने मछुआरों को समुद्र में नहीं जाने की चेतावनी दी है। उन्होंने कहा है कि केरल और लक्षद्वीप के तटों पर 35 से 45 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है और इसकी गति 60 किलोमीटर तक जा सकती है।
अधिकारियों ने बताया कि इदुक्की पनबिजली बांध में जलस्तर घटकर 2,397.58 फुट तक आ गया है जिससे निचले इलाकों में बाढ़ को लेकर खतरा कम हुआ है। उन्होंने बताया कि वर्तमान स्तर को लेकर कोई चेतावनी जारी नहीं की गयी है। हालांकि, इदुक्की जलाशय का हिस्सा चेरूथोनी बांध के पांच फाटक खोल दिए गए हैं। कल शाम बांध का जलस्तर 2,398.68 फुट तक पहुंच गया था।
केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित इडुक्की और एर्नाकुलम जिलों का हवाई सर्वेक्षण किया था और कहा था कि राज्य की स्थिति ‘बहुत गंभीर’ है। उन्होंने केंद्रीय राहत के रूप में तत्काल 100 करोड़ रुपये देने का एलान किया था।