Breaking NewsUttarakhand

खनन माफियाओं से खूब जमकर उगाही कर रही सीपीयू

देहरादून, (अभिषेक शाह)। राजधानी दून में अपराधों का सिलसिला चरम पर है। पुलिस की लाख कोशिशों के बावजूद भी जनपद में बढ़ते अपराध थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। वहीं दूसरी ओर पुलिस अपराधियों पर नकेल कसने के बजाय चालान काटने और उगाही करने में मशगुल नजर आ रही है।

गौरतलब है कि राजधानी दून में जहां एक ओर अपराधियों के हौसले बुलन्द हैं तो वहीं पुलिस की निरंकुशता भी इन दिनों खूब उजागर हो रही है। दून में बढ़ते अपराध पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान खड़ा कर रहे हैं। मगर पुलिस इससे सबक लेकर सख्तायी बरतने की बजाय महज चालान काटने और आम नागरिकों की फजीहत करने में व्यस्त नजर आती है।

वहीं उत्तराखण्ड पुलिस की शाखा सिटी पेट्रोल यूनिट (सीपीयू) अपने कारनामों में दो कदम आगे नजर आ रही है। बताते चलें कि सीपीयू पुलिस का गठन राज्य में बढ़ते अपराधों पर रोक लगाने के लिए किया गया था किन्तु सीपीयू पुलिस अपने कर्तव्यों को भुलाकर चालान काटने और चालान के नाम पर अवैध रूप से उगाही करते नजर आ ही है।

 

CPUजनपद के अन्दरूनी क्षेत्रों के साथ ही बाहरी स्थानों पर भी सीपीयू जवान उगाही के लिए मुश्तैद नजर आते हैं। वहीं सीपीयूकर्मी अवैध खनन कर रहे खनन माफियाओं को रोककर उनका चालान करने के बजाय उनसे उगाही कर गुपचुप तरीकों से उन्हें छोड़ देते हैं।

ऐसा ही एक मुजाहिरा हमारे कैमरे में कैद हुआ है जिसमें सीपीयूकर्मी खनन कर रहे डम्पर को ले-देकर चुपचाप छोड़ रहे हैं। ऐसे में जब हमारे संवाददाता ने सीपीयू की इस हरकत पर सवाल किया तो सीपीयूकर्मी हमारे संवाददाता को धमकाने लगे और उसका चालान काटने की धमकी देने लगे।

तो भला ऐसे में पुलिस से इंसाफ की उम्मीद कहां रह जाती है। फलस्वरूप दून में अपराधी मस्त और पुलिस प्रशासन पस्त नजर आ रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button