Breaking NewsUttarakhand

खाई में गिरी कार: तीन लोगों की मौत, तीन घायल

देहरादून। उत्तराखंड के साहिया में बैराटखाई-बाडो-जैंदऊ मोटर मार्ग पर चोरीकेधार बैंड के पास एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। इस दौरान कार में सवार दो युवतियों समेत तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई जबकि, तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने अपने संसाधनों की बदौलत घायल और मृतकों को खाई से बाहर निकाला। सभी घायलों को उपचार के लिए प्राइवेट वाहन से सीएचसी विकासनगर ले जाया गया।

जानकारी के अनुसार सोमवार शाम को जैंदऊ गांव में एक शादी समारोह था। शादी के बाद कुछ युवक-युवतियां कार में सवार होकर घूमने के लिए बैराटखाई की ओर चल दिए। शाम करीब सात बजे मोटर मार्ग पर चोरीकेधार बैंड के पास कार अनियंत्रित होकर 300 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। थानाध्यक्ष कालसी दीपक धारीवाल ने बताया कि मृतकों की पहचान स्वाती चौहान (18) पुत्री नारायण सिंह, शुभम तोमर मरम(21) पुत्र विरेंद्र सिंह दोनों निवासी जैंदऊ और रुचि रावत (20) पुत्री गीतम निवासी कांडोई खत बिन्हार के रूप में हुई है।

घायलों की पहचान चालक संदीप सिंह (25) पुत्र सरदार सिंह निवासी थत्येऊ, मुकुल (21) पुत्र जालप सिंह ग्राम लटऊ, शिखा रावत (22) पुत्री गीतम निवासी कांडोई खत बिन्हार के रूप में हुई। घायलों को उपचार के लिए सीएचसी विकासनगर में भर्ती कराया गया है। शवों का मंगलवार को पोस्टमार्टम कराया जाएगा। हादसे में स्थानीय लोग घायलों के लिए देव दूत साबित हुए। हादसे के करीब तीन घंटे बाद पुलिस और तहसील प्रशासन की टीम दुर्घटना स्थल पर पहुंच सकी लेकिन, इससे पहले ही स्थानीय लोगों ने कमान संभाल ली थी।

बाडो, जैंदऊ, सिंगोर के ग्रामीणों ने गहरी खाई में उतरकर बचाव कार्य शुरू कर दिया। ग्रामीणों ने लकड़ी और कंबल के स्ट्रेचर  बनाकर घने अंधेरे में करीब 300 मीटर की खड़ी चढ़ाई चढ़कर घायलों और मृतकों को खाई से बाहर निकाला। इसके बाद सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भेज दिया गया। जब तक पुलिस और तहसील प्रशासन की टीम घटना स्थल पर पहुंची तब तक  स्थानीय लोग उन्हें बाहर निकाल चुके थे।

बैराटखाई-बाडो-जैंदऊ मोटर मार्ग पर अगर पैराफिट होते तो शायद स्वाति, शुभम और रुचि को अपनी जान से हाथ नहीं गवाना पड़ता। 15 किमी लंबे इस मोटर मार्ग पर कहीं पर भी सुरक्षा के नाम पर पैराफिट नहीं बनाए गए हैं। ऐसे में इस सड़क पर सफर करते समय हर वक्त लोगों की जान को खतरा बना रहता है जबकि, लंबे समय से सड़क के किनारे लोगों की सुरक्षा के लिए क्रश वॉल और पैराफिट निर्माण की मांग उठती आ रही है।

सड़क से  बैराटखाई, सिंगोर, बाडो, लटऊ, जैंदऊ, गांगरौ, कच्छटा, खुशिऊ, आस्टा समेत 12 गांव से अधिक गांव की आबादी जुड़ी हुई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि कई बार की मांग के बावजूद विभाग सड़क किनारे सुरक्षात्मक इंतजाम नहीं कर रहा है। सड़क से रोजाना बड़ी संख्या में वाहन आवाजाही करते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button