दर्दनाक सड़क हादसों में पांच महिलाओं और तीन बच्चों समेत 10 लोगों की मौत
एक हादसा टिहरी जिले के नैलचामी पट्टी के होल्टा गांव के पास हुआ। जिसमें पांच लोगों की जान चली गई। वहीं, दूसरा हादसा खटीमा में हुआ। इस हादसे में भी पांच लोगों की मौत हो गई।

टिहरी/खटीमा। उत्तराखंड में दो हादसों में पांच महिलाओं, तीन बच्चों सहित दस लोगों की मौत हो गई। एक हादसा टिहरी जिले के नैलचामी पट्टी के होल्टा गांव के पास हुआ जहां कार बैक करते समय खाई जा गिरी। इसमें दंपती सहित पांच लोगों ने दम तोड़ दिया। दूसरा हादसा खटीमा के लोहियाहेड के पास अनियंत्रित कार शारदा नहर में जा गिरी। इसमें महिला, तीन बच्चों और चालक की डूबने से मौत हो गई।
पुलिस के मुताबिक नैलचामी पट्टी के होल्टा गांव निवासी गबर सिंह शुक्रवार को अपनी बहु के मायके राजगांव किसी रिश्तेदार की मृत्यु की शोक संवेदना व्यक्त करने गए थे। उनके साथ पत्नी और परिवार के अन्य सदस्य भी थे। शुक्रवार शाम करीब चार बजे सभी कार से लौट रहे थे। सेंदुल-पटुड गांव-राजगांव मोटर मार्ग पर कार बैक करते समय अनियंत्रित हो गई और लगभग 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे से चीख पुकार मच गई।
प्रशासन की टीम पहुंचने से पहले ग्रामीण खाई में उतर गए और एसडीआरएफ व पुलिस की मदद से शवों को खाई से निकाला। तहसीलदार एसपी ममगांई ने बताया कि दुर्घटना में गबर सिंह (63). उनकी पत्नी बबली देवी (59), तुलसी देवी (65) पत्नी भगवान सिंह, सोना देवी (55) पत्नी सरोप सिंह और उर्मिला देवी (50) पत्नी राय सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। सेवानिवृत्त बीएसएनएल कर्मी गबर सिंह चार दिन पहले ही पत्नी के साथ अपने गांव होल्टा आए थे।
शारदा नहर में कार गिरने से पांच की मौत