खुद के किरदार को सिनेमा के पर्दे पर देखना चाहता था ‘डॉन’
मुम्बई। महाराष्ट् के मशहूर अंडरवर्ल्ड डॉन अरुण गवली पर बनी फिल्म ‘डैडी’ 8 सितंबर को रिलीज होने वाली है। एक अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक़ फिल्म के मेकर्स ने प्रीमियर के लिए एक खास प्लान तैयार किया था। वो चाहते थे कि प्रीमियर में गवली भी मौजूद रहे। इसी वजह से गवली की बेटी गीता गवली के रिक्वेस्ट पर फिल्म की रिलीज 21 जुलाई से बढ़ाकर 8 सितंबर कर दी गई थी।
हालांकि मेकर्स की कोशिश के बावजूद गवली फिल्म के प्रीमियर में शामिल नहीं हो पाएगा। रिपोर्ट के मुताबिक जेल प्रशासन ने गवली को पैरोल नहीं दी। सूत्र के हवाले से मिड डे ने बताया कि गणपति फेस्टिवल के लिए गवली ने पैरोल मांगा था। वो इस वक्त अपने परिवार के साथ फिल्म देखना चाहते थे। लेकिन अधिकारियों ने उसे पैरोल देने से मना कर दिया। बता दें कि गवली हर साल गणेश उत्सव एक दौरान पैरोल पर बाहर आता रहा है।
अधिकारियों का मानना था कि प्रीमियर में अरुण गवली की मौजूदगी से न्याय प्रणाली पर नकारात्मक असर पड़ेगा। फिल्म के प्रमोशन में अरुण के शामिल होने से गलत संदेश जाता। दरअसल, संजय दत्त को पैरोल देने के बाद ऐसा ही हुआ था। प्रशासन दोबारा ये गलती दोहराना नहीं चाहता था।
डैडी की पूरी कहानी मुंबई की अंधेरी गलियों से आने वाले डॉन से नेता बने अरुण गवली के जीवन पर आधारित है। इसमें गवली का किरदार अर्जुन रामपाल कर रहे हैं। फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे मुंबई का एक गैंगस्टर बाद में नेता बन जाता है। फिल्म के जरिए मुंबई अंडरवर्ल्ड के चार दशक की जर्नी को दिखाया गया है।
‘डैडी’ एक क्राइम ड्रामा फिल्म है। इसका लेखन और निर्देशन आशिम आहलूवालिया ने किया है। अर्जुन रामपाल ने अभिनय के साथ ही फिल्म के सह-लेखन का काम भी किया है। फरहान अख्तर भी एक अहम रोल करते नजर आएंगे।