खुलेआम लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे फल एवं सब्जी विक्रेता, पढ़िये पूरी रिपोर्ट
देहरादून, (विशाल)। देशभर के साथ ही उत्तराखंड में भी लॉकडाउन जारी है। बावजूद इसके कई लोग लॉकडाउन का उल्लंघन करने से बाज नहीं आ रहे हैं। इसी का एक ताजा उदाहरण देहरादून के नेहरू कॉलोनी थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित अजबपुर कलां के सरस्वती विहार चौक पर देखने को मिल रहा है, जहां कुछ सब्जी एवं फल विक्रेता खुलेआम लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करते नजर आ रहे हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सब्जी विक्रेता लॉकडाउन के दौरान ही सुबह तड़के 4:00 या 5:00 बजे सरस्वती विहार चौक पर स्थित बंद पड़ी सब्जी मंडी के बाहर अपनी-अपनी रेडिया (ठेली) लेकर एकत्र हो जाते हैं। इन सब्जी विक्रेताओं के द्वारा ना तो सोशल डिस्टेंसिंग का ही पालन किया जा रहा है और ना ही इनमें से किसी के पास मास्क या ग्लव्स ही देखने को मिला।
हमारे संवाददाता विशाल के द्वारा इस बाबत जब क्षेत्रीय थाना इंचार्ज को जानकारी दी गई, तो उनके द्वारा बताया गया कि इन लोगों का पूर्व में भी चालान किया जा चुका है लेकिन यह लोग मानते ही नहीं हैं और बार-बार वहींं आकर खड़े हो जाते हैं। नेहरू कॉलोनी थाना पुलिस द्वारा मौके पर एक पुलिसकर्मी को भी भेजा गया। जिसने बताया कि पुलिस के आते हैं यह लोग तितर-बितर हो जाते हैं।
गौरतलब है कि उत्तराखंड में तेजी से कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा होता जा रहा है। ऐसे में सवाल उठता है कि यदि खुलेआम ऐसे लोगों के द्वारा सोशल डिस्टेंस और लॉकडाउन का उल्लंघन किया जाता रहा तो स्वभाविक है प्रदेश में कोरोना संक्रमण और अधिक तेजी से फैलेगा। आपको बता दें कि राजधानी देहरादून पहले ही रेड जोन में आ चुकी है। वहीं पुलिस लॉकडाउन का पालन ना करने वाले लोगों के खिलाफ सख्ती बरतने की बात भी कर रही है, लेकिन मानों कि ऐसे लोगों के मन में पुलिस प्रशासन का ख़ौफ़ बिल्कुल भी नहीं रह गया है।
नेहरू कॉलोनी क्षेत्र के सरस्वती विहार के ताजा प्रकरण की ही बात करें तो पुलिस इन फल व सब्ज़ी विक्रेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने और इनका सामान जब्त करने की बात कर रही है। किंतु काफी पहले पुलिस के संज्ञान में मामला आने के बावजूद भी अभी तक इनके विरुद्ध कार्रवाई नहीं की गई है जो पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान खड़ा करता है।
वीडियो में देखिए पूरी रिपोर्ट:
[wonderplugin_gallery id=”84″]