खुले में पेशाब करते कैमरे में कैद हुए महाराष्ट्र के मंत्री
मुंबई। विश्व टॉइलट डे (19 नवंबर) पर महाराष्ट्र के जल संसाधन मंत्री राम शिंदे शोलापुर में खुले में पेशाब करते कैमरे में कैद हो गए। यह मामला ऐसे समय पर आया है, जब महाराष्ट्र सरकार खुले में शौच से मुक्ति का अभियान चला रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी स्वच्छ भारत मिशन को बढ़ावा दे रहे हैं। शिंदे कारजाट जामखेड़ विधानसभा सीट से बीजेपी के विधायक हैं।
सूत्रों ने बताया कि यह घटना शनिवार को उस समय हुई जब शिन्दे शोलापुर के मालेगांव में जल संरक्षण परियोजना का निरीक्षण करने गए थे। विडियो में दिखाया गया है कि शिंदे एक खेत में पेशाब कर रहे हैं जबकि उनका काफिला शोलापुर बरसी रोड पर इंतजार कर रहा था।
इस घटना के एक प्रत्यक्षदर्शी ने शिंदे के इस कार्य की कड़ी आलोचना की है। उसने कहा कि महाराष्ट्र के मंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत मिशन का मजाक बनाकर रख दिया। उन्होंने कहा, ‘सरकार घरों में टॉइलट बनाने और उसके इस्तेमाल के लिए लोगों के पीछे पड़ी है। कई गांवों में जहां परिवार टॉइलट का इस्तेमाल नहीं करते हैं, उनकी आलोचना की गई। क्या सरकार भी शिंदे के साथ ऐसा ही करेगी ?’
यह मामला उस वक्त सामने आया है जब मालाबार हिल पुलिस ने अपने टूटे हुए टॉइलट की फोटो दिखाने के लिए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के पास जा रहीं पांच महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया है।
इस विडियो पर अपनी प्रतिक्रिया में शिंदे ने स्वीकार किया कि उन्होंने खुले में पेशाब किया था लेकिन कहा कि राज्य सरकार की जलयुक्त शिविर योजना के लिए उन्हें एक महीने से दौरा करना पड़ रहा है, इससे वह बीमार पड़ गए हैं। बीमार होने के कारण वह टॉइलट की तलाश नहीं कर पाए और उन्हें खुले में पेशाब करना पड़ा।