Breaking NewsUttarakhand

किडनी रैकेट मामले में पुलिस के हत्थे चढ़े तीन और आरोपी

देहरादून। जनपद के लालतप्पड़ क्षेत्र में एक चैरिटेबल हॉस्पिटल में चल रहे मानव अंगों की तस्करी के मामले में अब तक पुलिस कई लोगों को हिरासत में ले चुकी है। इसी क्रम में पुलिस ने एक महिला समेत तीन आरोपियों को डोईवाला क्षेत्र से गिरफ्तार किया है।

गौरतलब है की बीती 11 सितम्बर को थाना डोईवाला पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 256/17 धारा 420/342/120 बी/370(१) भादवि व 18/19/20 मानव अंगों का प्रत्यारोपण अधिनियम 1994 में वांछित आरोपीयो जगदीश कुमार पुत्र कांजी भाई निवासी मकान नंबर 62 विनायक रेजीडेंसी, जिहाहु बुढिया रोड,पस्थन सूरत गुजरात, अभिषेक शर्मा पुत्र राधेश्याम शर्मा निवासी राज मंडी, पहाड़ी बाजार कनखल हरिद्वार को एयरपोर्ट तिराहा जॉलीग्रांट से गिरफ्तार किया गया तथा एक अन्य अभियुक्ता 3- अनुपमा चौधरी पत्नी राजीव चौधरी निवासी P 1 नेचरविला थाना डोईवाला देहरादून, को डोईवाला पुलिस द्वारा लच्छीवाला फ्लाईओवर के पास से रविवार को गिरफ्तार किया गया।

उल्लेखनीय है कि उपरोक्त आरोपीगण लालतप्पड़ क्षेत्र में गंगोत्री चैरिटेबल अस्पताल में हुए किडनी ट्रांसप्लांट प्रकरण से संबंधित है। आरोपियो को न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

पुलिस टीम :-

1- वरिष्ठ उपनिरीक्षक, मनोज रावत थाना डोईवाला।
2- उपनिरीक्षक भुवन चंद पुजारी, प्रभारी चौकी लालतप्पड़।
3- महिला उप निरीक्षक सुनीता बेलवाल,
4- हेड कांस्टेबल राजकुमार
5- का0 अनिल कुमार
6- महिला कांस्टेबल कविता

उपरोक्त मामले में अब तक गिरफ्तार आरोपी:

1- जावेद खान पुत्र सरवर खान निवासी रूम नंबर A 603 ग्रीन पार्क सोसाइटी, CG स्कूल एस0वी0 रोड संताक्रूज, वेस्ट मुंबई, (गिरफ्तारी दिनांक 11/09/17)
2- डॉक्टर अमित कुमार पुत्र रामेश्वर उर्फ पुरुषोत्तम निवासी डी -5/29 DLF फेस वन गुड़गांव हरियाणा, (गिरफ्तारी के दिनांक 16/09/17)
3- सरला (नर्स) पत्नी आशुतोष सिंह निवासी श्री राम होटल घनसाली, जिला टिहरी गढ़वाल (गिरफ्तारी दिनांक 16/09/17)
4- जीवन कुमार रावत पुत्र रामेश्वर उर्फ पुरुषोत्तम निवासी E-12 C-102 SL टावर, MG रोड गुडगांव सेक्टर -29 हरियाणा, (गिरफ्तारी दिनांक 16/09/17)
5- प्रमोद उर्फ बिल्लू s/o इन्द्रपाल निवासी वाजिदपुर, बडोत, उत्तरप्रदेश (गिरफ्तार दिनाँक 16/09/17)
6- अभिषेक शर्मा पुत्र राधेश्याम शर्मा निवासी राजमंडी, पहाड़ी बाजार कनखल, हरिद्वार ( गिरफ्तारी दिनांक 17/09/17)
7- जगदीश कुमार पुत्र कांजी भाई निवासी मकान नंबर 62 विनायक रेजीडेंसी, जिहाहु बुढिया रोड,पस्थन सूरत गुजरात, ( गिरफ्तारी की दिनाँक 17/09/17)
8- अनुपमा चौधरी पत्नी राजीव चौधरी निवासी पी-1 नेचर विला लालतप्पड़, थाना डोईवाला देहरादून, (गिरफ्तारी दिनांक 17/09/17)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button