ऑनलाइन खरीदारी पड़ गयी भारी, लगी इतने रुपयों की चपत

हरिद्वार। ऑनलाइन खरीदी गई साड़ी वापस करना एक भेलकर्मी को महंगा पड़ा। साइबर ठग ने भेलकर्मी के खाते से 99 हजार की रकम उड़ा ली। इस संबंध में भेलकर्मी ने कोतवाली रानीपुर में मुकदमा दर्ज कराया है। भेल के सेक्टर एक के रहने वाले मनोज यादव ने अपनी पत्नी के लिए दो साड़ी ऑनलाइन शॉपिंग ग्रेट इंडियन साड़ी से की थी।
पत्नी को साड़ियां पसंद नहीं आई तो गूगल से उस वेबसाइट का नंबर ढूंढकर संपर्क किया। आरोप है कि खुद को कंपनी का कर्मचारी बता रहे शख्स ने गूगल पे एप से रकम वापस आने का भरोसा दिलाया। उसने एक लिंक मैसेज भेजा, जिसे टच कर एक अन्य नंबर पर भेजने की बात कही।
उन्होंने जब उस मैसेज को बताए गए नंबर पर भेज दिया, जिसके कुछ देर बाद उसके बैंक खाते से 99 हजार रुपये ट्रांसफर हो गए। एसएसआई विक्रम सिंह धामी ने बताया कि अज्ञात आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।