किशोर ने प्रधानमंत्री को याद दिलाए चुनावी वादे!
देहरादून: उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चुनाव पूर्व किए गए वादे याद दिलाए हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर उत्तराखंड के जनसरोकारों एवं राज्य की जन समस्याओं पर सकारात्मक निर्णय लेने की मांग की है।
कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता मथुरादत्त जोशी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बुधवार को उत्तराखंड दौरे से पहले उन्हें लिखे पत्र में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने जनसरोकारों से जुड़े मुद्दों पर उनका ध्यान आकर्षित किया है।
उन्होंने पत्र में पूरे उत्तराखंड को केंद्र सरकार की सेवाओं में आरक्षण की दायरे में लाने, उत्तराखंड को पूर्व में मिला विशेष राज्य का दर्जा बहाल करने, उत्तराखंड में पेड़ लगाने के लिए किसानों को एक तय राशि पारितोषिक के रूप में देने, राज्य की स्थायी राजधानी के निर्माण के लिए 10 हजार करोड़ रुपये स्वीकृत करने का अनुरोध किया है।
उन्होंने प्रदेश में वर्ष 2013 में आई आपदा से निपटने के लिए केंद्रीय मंत्रिमंडल की ओर से प्रस्तावित राशि जारी करने, चारों धामों को रेलवे मार्ग से जोडऩे और केंद्र सरकार के वादे को पूरा करते हुए गंगा के जल संवर्द्धन एवं प्रदूषण मुक्त करने के लिए राज्य को विशेष आर्थिक पैकेज दिए जाने की मांग भी की है।
पत्र में राज्य को पर्यावरण की रक्षा के लिए ग्रीन बोनस देने के अलावा ऋषिकेश के आइडीपीएल और रानीबाग स्थित एचएमटी को आर्थिक पैकेज देकर पुनर्जीवित करने का भी अनुरोध किया है।