केएल राहुल ने विराट कोहली को छोड़ा पीछे, अब केवल ये खिलाड़ी बचा आगे
केएल राहुल ने रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए वनडे मैच में छक्का लगाकर भारतीय टीम को जीत दिलाई। इसी के साथ उन्होंने विराट कोहली को पीछे करने में कामयाबी हासिल कर ली है।

KL Rahul and Virat Kohli: केएल राहुल भी कमाल के बल्लेबाज हैं। वे कई मर्जों की एक दवा हैं। अपने इंटरनेशनल डेब्यू से लेकर अब तक केएल राहुल ने भारत के लिए कई भूमिकाएं निभाईं। इस बीच अब वे वनडे में फिनिशर की भूमिका अदा कर रहे हैं। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जा रही वनडे सीरीज के पहले मैच में छक्का लगाकर टीम इंडिया को जीत दिला दी। इसी के साथ राहुल ने विराट कोहली को पीछे कर दिया है और अब भारत के लिए केवल एमएस धोनी ही उनके आगे बचे हैं।
राहुल ने 21 बॉल पर बनाए नाबाद 29 रन
बड़ोदरा में खेले गए भारत बनाम न्यूजीलैंड वनडे सीरीज के पहले मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने 300 रनों का बड़ा स्कोर बना दिया। इसके बाद जब टीम इंडिया इसका पीछा करने उतरी तो शुरुआत भी अच्छी रही। हालांकि बीच में जल्दी जल्दी विकेट गिरने से एक वक्त टीम इंडिया थोड़ी सी परेशानी में दिखी, लेकिन राहुल ने सब ठीक कर दिया। राहुल इस मैच में भारत के लिए छठे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे। उन्होंने 21 बॉल पर नाबाद 29 रन बनाए। इस दौरान दो चौके और एक छक्का उनके बल्ले से आए। इसी एक छक्के की दम पर राहुल ने विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया।
अब तक वनडे में सिक्स लगाकर टीम इंडिया को छह बार दिला चुके हैं जीत
दरअसल वनडे क्रिकेट में छक्का लगाकर टीम इंडिया को जीत दिलाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में एमएस धोनी पहले नंबर पर हैं। उन्होंने अपने वनडे करियर में कुल मिलाकर 9 बार ऐसा किया है, जब उन्होंने छक्का लगाकर टीम को विजयी बनाया। अब इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर केएल राहुल आ गए हैं। रविवार को बड़ोदरा में उन्होंने छठी बार अपने करियर में सिक्स से जीत दिलाई है। भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने अब तक 5 बार ये काम किया है। यानी अब कोहली तीसरे नंबर पर चले गए हैं और राहुल ने दूसरे नंबर पर कब्जा जमा लिया है।
टी20 सीरीज और टी20 वर्ल्ड कप से बाहर रहेंगे केएल राहुल
लोकेश राहुल इस सीरीज में विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर खेल रहे हैं और नीचे के क्रम में बल्लेबाजी करते हैं, इसलिए अक्सर फिनिशिर की भूमिका भी उन्हीं को अदा करनी पड़ती है। ऐसा ही कुछ रविवार को भी उन्होंने किया। अभी सीरीज के दो और मैच बाकी हैं, उसमें राहुल की बल्लेबाजी पर सभी की नजर होगी। हालांकि न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज और इसके बाद होने वाले टी20 विश्व कप में उनकी जगह भारतीय टीम के स्क्वाड में नहीं बनी है।




