मुंबई। बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग से अलग पहचान बनाने वाले अभिनेता नवाजुद्दीन का हर कोई दीवाना है। उनकी सादगी से हर कोई परचित है। एक बार फिर अपनी सादगी के चलते वो चर्चा में बने हुए हैं। दरअसल नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने मुंबई की लोकल ट्रेन में सफर किया। ट्रैफिक के चलते उन्होंने लोकल ट्रेन का सहारा लिया। उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
दरअसल, नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपनी एक आने वाली फिल्म की शूटिंग मीरा रोड में कर रहे थे। इसके तुरंत बाद उन्हें शहर के बिल्कुल दूसरी तरफ एक इवेंट में शामिल होने के लिए जाना था। इसीलिए ट्रैफिक से बचने के लिए उन्होंने मुंबई लोकल से जाने का फैसला लिया। सड़क के रास्ते जाने में उन्हें ट्रैफिक में फंसना पड़ता और देर हो जाती। हालांकि मास्क और काला चश्मा लगाने की वजह से नवाज को कोई भी मुसाफिर पहचान नहीं पाया।
Advertisements
वर्क फ्रंट की बात करें नवाजुद्दीन सिद्दीकी पिछली बार ऑनलाइन रिलीज हुई फिल्म ‘सीरियस मैन’ में नजर आए थे। अब जल्द ही वह ‘हीरोपंती 2’, ‘टीकू वेड्स शेरू’, ‘बोले चूड़ियां’, ‘जोगिरा सारा रा रा’ जैसी फिल्मों में नजर आएंगे।