जानिए कब है श्रीकृष्ण जन्माष्टमी? यहाँ पढ़िए सही तारीख और शुभ मुहूर्त
देहरादून। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी कल (गुरुवार) को श्रद्धा, भक्ति और उल्लास के साथ मनाई जाएगी। अष्टमी तिथि गुरुवार रात नौ बजकर 20 मिनट से शुक्रवार रात 10 बजकर 59 मिनट तक रहेगी। कोरोनाकाल के दो साल बाद इस बार उत्साह से इस दिन को मनाने के लिए मंदिर समितियों ने मंदिरों को फूलों और रंगविरंगी लाइट से सजाना शुरू कर दिया है।
हिंदू धर्म में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी (Janmashtami 2022) का विशेष महत्व है। पंचांग के अनुसार जन्माष्टमी हर साल भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाई जाती है। इस दिन लोग व्रत रख भगवान कृष्ण की पूजा करते हैं।
- भगवान विष्णु ने इस दिन धरती पर मौजूद लोग को कंस के अत्याचार से मुक्ति दिलाने के लिए कृष्ण के रूप में आठवां अवतार लिया था। इस बार जन्माष्टमी गुरुवार को मनाई जाएगी।
- जानकारों अनुसार अष्टमी गुरुवार रात नौ बजकर मिनट से अगले दिन शुक्रवार रात 10 बजकर 59 मिनट तक रहेगी।
- भगवान श्रीकृष्ण का जन्म मध्य रात्रि में हुआ था, अष्टमी की मध्यरात्रि यानी गुरुवार को ही जन्माष्टमी मनाई जाएगी।
इस तरह करें पूजा
सुबह व्रत धारण कर घर के मंदिर में दीप जलाएं और भगवान कृष्ण के बाल स्वरूप यानी लड्डू गोपाल का अभिषेक करें। मिश्री, मेवा आदि का भोग लगाएं। रात में भगवान कृष्ण की पूजा करें।
लड्डू गोपाल के लिए फैब्रिक की पोशाक बनी पसंद
जन्माष्टमी का एक दिन बचा है। ऐसे में बाजार भी कान्हा के मुकुट, पोशाक, पालने, बांसुरी मूर्तियों से सज चुके हैं। इस बार मौसम को देखते हुए लोग लड्डू गोपाल के लिए फैब्रिक की पोशाक खूब पसंद कर रहे हैं।
उत्तराखंड शासन ने 18 अगस्त के बदले 19 अगस्त कर दी छुट्टी
उत्तराखंड शासन ने बुधवार को एक आदेश पत्र जारी करते हुए अब जन्माष्टमी की छुट्टी 18 अगस्त के बदले 19 अगस्त कर दी है।
जारी आदेश में कहा गया है कि हिन्दू पंचांग के अनुसार जन्माष्टमी का त्यौहार 19 अगस्त को मनाए जाने की सूचना प्राप्त हुई है। इसे देखते हुए अब जन्माष्टमी के त्यौहार हेतू 19 अगस्त को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जाता है।