Breaking NewsNational

जानिए कौन हैं दीप सिद्धू , जिसने लाल किले पर फहराया झंडा

नई दिल्ली। ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा के पीछे पंजाबी अभिनेता और गायक दीप सिद्धू का नाम सामने आ रहा है। किसान नेता आरोप लगा रहे हैं कि दीप सिद्धू ने ही प्रदर्शनकारियों को भड़काया। वहीं दूसरी तरफ दीप सिद्धू ने फेसबुक पर कहा कि उन्होंने लोकतांत्रिक अधिकार के तहत निशान साहिब का झंडा लालकिले पर फहराया।

20210128_131435

चलिए जानते हैं कौन हैं दीप सिद्धू। दीप का जन्म 2 अप्रैल साल 1984 में पंजाब के मुक्तसर जिले में हुआ, फिर उन्होंने आगे लॉ की पढ़ाई की।। दीप किंगफिशर मॉडल हंट के विजेता रह चुके हैं और मिस्टर इंडिया कॉन्टेस्ट में मिस्टर पर्सनैलिटी का खिताब जीत चुके हैं।

20210128_132341

दीप ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी। साल 2015 में उनकी पहली पंजाबी फिल्म ‘रमता जोगी’ रिलीज हुई। हालांकि उन्हें प्रसिद्धि साल 2018 में आई फिल्म जोरा दास नुम्बरिया से मिली, जिसमें उनका किरदार गैंगस्टर का था।

Advertisements
Ad 13

20210128_132329

दीप ने अपने फिल्मी करियर में करीब आठ फिल्मों में ही काम किया है। दीप सिद्धू किसान आंदोलन से जुड़े हैं और प्रदर्शनकारी किसानों का समर्थन कर रहे हैं। वह अभिनेता के अलावा सामाजिक कार्यकर्ता भी हैं।

20210128_132352

बता दें कभी दीप सिद्धू सनी देओल के करीबी माने जाते थे, जब सनी ने 2019 के लोकसभा चुनावों के दौरान गुरदासपुर सीट से चुनाव लड़ा था। 2019 के लोकसभा चुनाव में सनी देओल के पूरे प्रचार में वह उनके साथ रहे थे। दीप सिद्धू की सनी देओल और प्रधानमंत्री मोदी के साथ एक फोटो भी वायरल हुई थी, जिसके बाद भाजपा सांसद ने पिछले साल दिसंबर में किसानों के आंदोलन में शामिल होने के बाद सिद्धू से दूरी बना ली थी।

20210127_155240

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button