Breaking NewsLifeNational

जानिए कौन है साध्वी जया किशोरी, 24 साल की उम्र में हैं जिनके लाखों भक्त

नई दिल्ली। जया किशोरी एक प्रसिद्ध कथावाचक और भजन गायिका हैं। इंटरनेट पर मिली जानकारी के अनुसार जया किशोरी का जन्म ब्राह्मण परिवार में सन् 1996 में हुआ था। इनका असली नाम जया शर्मा है लेकिन वर्तमान में लोग इन्हें जया किशोरी के नाम से जानते हैं। सोशल मीडिया पर इनके लाखों से करोड़ों भक्त हैं। यूट्यूब पर इनके कई भजनों को करोड़ों में व्यूज मिल चुके हैं।

जया बेहद ही छोटी से उम्र से भागवत गीता, नानी बाई का मायरो, नरसी का भात जैसी कथाएं सुना रही हैं। कथाओं के साथ इन्होंने अपनी पढ़ाई को भी जारी रखा। कहा जाता है कि जया किशोरी का बचपन से ही भगवान कृष्ण के प्रति खास लगाव था। जिस कारण जया ने 9 साल की उम्र में संस्कृत में लिंगाष्ठ्कम, शिव तांडव स्त्रोतम, रामाष्ठ्कम आदि कई स्त्रोतों को गाना शुरू कर दिया था, जो आज तक जारी है।

Sadhvi Jaya Kishori

जया जब 10 साल की थीं तब इन्होंने सुन्दरकाण्ड गाकर लाखों भक्तों का दिल जीत लिया। जया की कृष्ण भक्ति को देखकर उन्हें शुरुआती शिक्षा देने वाले गोविंदराम मिश्र ने राधा नाम दिया। भक्तों ने उन्हें किशोरी नाम दे दिया। जब से उन्होंने कार्यक्रम करने शुरू किये तब से वे सभी के लिए साध्वी जया किशोरी बन गईं। फेसबुक पर जया किशोरी के वेरिफाइड अकाउंट पर लाखों की संख्या में फोलोअर्स हैं।

जया किशोरी धर्म के साथ-साथ सेवा का कार्य भी करती रहती हैं। इनकी कथाओं में आने वाली दान राशि नारायण सेवा ट्रस्ट, उदयपुर को जाती है। इस दान से जया विकलागों की सहायता करती हैं। जया किशोरी अभी अविवाहित हैं। जया किशोरी ने मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में बताया है कि वे सामान्य युवती की तरह ही हैं। शादी भी करेंगी, लेकिन उसमें अभी समय है।  अब देखिए जया किशोरी के सबसे पॉपुलर कृष्ण गीत जिन्हें यूट्यूब पर करोड़ों बार देखा जा चुका है…

Advertisements
Ad 13

काली कमली वाला मेरा यार है, मेरे मन का मोहन तू दिलदार है…
Loading video

मेरी लगी श्याम संग प्रीत ये दुनिया क्या जाने…
Loading video

मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है, करते हो तुम कन्हैया मेरा नाम हो रहा है…
Loading video

इसके अलावा भी जया किशोरी के कई ऐसे गीत यूट्यूब पर मौजूद हैं जो काफी ज्यादा पसंद किये जाते हैं। इनके ज्यादातर गीत भगवान कृष्ण को समर्पित हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button