Breaking NewsEntertainment

भोजपुरी गायकों ने कोरोनावायरस पर बना डाले कईं गाने

नई दिल्ली। दुनियाभर में कोरोनावायरस का खौफ छाया हुआ है। चीन के वुहान से शुरू हुआ इस वायरस का प्रकोप दक्षिण कोरिया, जापान, फ्रांस, इटली और ईरान जैसे देशों से होते हुए भारत तक पहुंच गया है। जहां लोग इस महामारी से निपटने के उपाय तलाश रहे हैं। वहीं, भोजपुरी सिंगर्स ने इस पर अपनी रचनात्मकता दिखाई है। इसे लेकर कई गाने यू-ट्यूब पर रिलीज किए जा चुके हैं, जिनमें से कुछ को भोजपुरी सिनेमा के पॉपुलर सिंगर्स ने भी आवाज दी है।

इन गानों में से कुछ में वायरस से जुड़े संदेश दिए गए हैं और बचने के उपाय बताए गए हैं तो कुछ में सिर्फ मस्ती दिखाई दे रही है। खेसारी लाल यादव की आवाज में मौजूद सॉन्ग ‘चीन से आईल कोरोनावायरस’ में संदेश दिया गया है कि वायरस से बचने के लिए मुंह पर मास्क लगाएं और जाड़ा-बुखार होने पर डॉक्टर से चैकअप कराएं।

इसी तरह जीतू जीतेंद्र और फैशन प्रेमी की आवाज वाले गाने ‘कोरोनावायरस आईल इंडिया, सबके उड़ल निंदिया’ में वायरस से अलर्ट किया गया है। वहीं, गुड्डू रंगीला की आवाज वाले होली सॉन्ग ‘लहंगा में वायरस कोरोना घुसल बा’ और जेपी यादव के गाने ‘कोरोनावायरस लाईग जैतऊ जवानी में’ जैसे सॉन्ग्स सिर्फ मस्ती के लिए बनाए गए हैं।

20200305_091533

 

20200305_091617

Advertisements
Ad 13

 

20200305_091634

 

20200305_091617 20200305_091647

 

20200305_091701

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button