जानिए, बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ को आखिर क्यों मांगनी पड़ी माफी
मुंबई। अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वह आए दिन कुछ ना कुछ शेयर करते रहते हैं। कभी अपनी फिल्मों से जुड़े पुराने किस्से, पुरानी तस्वीरें तो कभी पिता हरिवंश राय बच्चन की कविताएं। इस बार बिग बी से एक गलती हो गई है। जिसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर माफी मांगी।
अमिताभ बच्चन ने बुधवार को एक कविता शेयर की थी और उसे पिता हरिवंश राय बच्चन की रचना बताया था। मगर गुरुवार को उन्होंने सोशल मीडिया पर माफी मांगी और बताया उन्होंने गलती से प्रसून जोशी की कविता को पिता की रचना बता दिया था। बिग बी ने ट्वीट किया- कल T 3617 pe जो कविता छपी थी , उसके लेखक , बाबूजी नहीं हैं. वो ग़लत था . उसकी रचना , कवि प्रसून जोशी ने की है. इसके लिए मैं क्षमा प्रार्थी हूं। उनकी कविता ये है:
बिग बी कोरोना वायरस से जंग जीतकर घर वापिस आ चुके हैं। मगर अभिषेक बच्चन अभी भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं और अस्पताल में भर्ती हैं। है। हाल ही में जूनियर बच्चन ने सोशल मीडिया पर अपना मेडिकल चार्ट शेयर किया तो बिग बी ने भी एक फोटो शेयर की, जो इंटरटनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है।
इसके बाद अमिताभ बच्चन ने एक फोटो शेयर की, जिसमें वो अभिषेक के सामने कोरोना वायरस की आकृति को किक करते दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने अपने पिता की कुछ पंक्तिया भी शेयर की। इसमें लिखा है, धनुष उठा, प्रहार कर, तू सबसे पहला वार कर, अग्नि सी धधक–धधक, हिरन सी सजग सजग, सिंह सी दहाड़ कर, शंख सी पुकार कर, रुके न तू, थके न तू, झुके न तू, थमे न तू” – हरिवंश राय बच्चन