दोस्तों की जान बचाने की खातिर गंगा में डूबा युवक

देहरादून। ऋषिकेश घूमने आये एक ग्रुप को देवभूमि की सैर काफी महंगी पड़ गई। इन पर्यटकों ने कभी सपने में भी नहीं सोचा होगा कि उनके साथ इतना बुरा भी हो सकता है। दरअसल ग्रुप के दो साथियों को बचाने के फेर में एक युवक की गंगा में डूबकर मौत हो गई। पुलिस में शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बताया जा रहा है कि नागलोई नई दिल्ली से एक ग्रुप ऋषिकेश घूमने आया था। मुनि की रेती के पूर्णानंद घाट पर जब यह ग्रुप गंगा में नहा रहा था, तभी दो युवक तेज बहाव की चपेट में आकर डूबने लगे। ग्रुप में शामिल दीपक (22 वर्ष) पुत्र रामअवतार ने उन्हें बचाने के लिए गंगा में छलांग लगा दी।
दोनों युवक तो बच गए मगर दीपक गंगा में डूब गया। किसी तरह यहां मौजूद लोगों ने दीपक को बाहर निकाला। मगर तब तक उसके शरीर में काफी मात्रा में पानी चला गया था, जिससे वह बेहोश हो गया स्थानीय निवासियों उसे राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।