Breaking NewsUttarakhand

क्षेत्र का विकास ही मेरी प्राथमिकता है : अनिरूद्ध

देहरादून। आमजन की सेवा करना, क्षेत्रिय मुद्दों को उठाना और क्षेत्र का विकास करना ही मेरी प्राथमिकता है। ये कहना उत्तराखण्ड क्रांतिदल के युवा नेता अनिरूद्ध शर्मा का। उन्होंने ‘विनर टाइम्स’ से संक्षिप्त वार्ता करते हुए अपने विचार साझा किये। जनसेवा के उद्देश्य को लेकर राजनीति में उतरे अनिरूद्ध शर्मा का कहना है कि आमजन की तकलीफों और दुखदर्द को दूर करने के मकसद को लेकर ही उन्होंने राजनीतिक क्षेत्र में कदम रखा है। मसूरी क्षेत्र के भट्टा गांव निवासी अनिरूद्ध शर्मा ने अपने राजनीतिक जीवन की शुरूआत छात्र राजनीति से की तथा मसूरी के एमपीजी कालेज में छात्र चुनाव में अपनी सक्रियता दर्शायी।

अनिरूद्ध बताते हैं कि वे मसूरी क्षेत्र के निवासी हैं, उन्होंने पहाड़ के जीवन को काफी करीब से देखा है और पहाड़ के निवासियों की तकलीफों को हृदय से महसूस किया है। उन्होंने कहा कि मसूरी क्षेत्र पहाड़ों की रानी के तौर पर विश्व विख्यात है। यहां पर्यटक देश—विदेश से घूमने के लिए आते हैं किन्तु मसूरी में सुविधाओं का अभाव देख सैलानी मायूस हो जाते हैं। अनिरूद्ध कहते हैं कि मसूरी में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिहाज से संसाधनों और सुविधाओं में इजाफा होना चाहिए। अनिरूद्ध शर्मा के अनुसार वे सदैव समाजसेवा के कार्यों में सक्रिय रहते हैं। अपनी इसी मुहीम के चलते वे समय—समय पर मसूरी क्षेत्र में स्वास्थ्य कैम्पों का आयोजन करवाते रहते हैं। इन स्वास्थ्य शिविरों में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच करवाकर मसूरी क्षेत्र के हजारों लोग लाभान्वित होते हैंं।

बकौल अनिरूद्ध मसूरी क्षेत्र के दूर—दराज के गांव आज भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित होकर जीवन यापन करने को विवश हैं, वे बताते हैं कि ऐसे पिछड़े हुए ग्रामीण क्षेत्रों में सुविधाएं मुहैया करना और इन दुर्गम ग्रामीण क्षेत्रों को मुख्यधारा से जोड़ना ही उनका ध्येय है। अनिरूद्ध के कदम यहीं नहीं थमते, उनका लक्ष्य बहुत बड़ा है। अपनी जनसेवा की भावना के चलते वे अक्सर मसूरी क्षेत्र में जनसम्पर्क करते रहते हैं। उनके अनुसार वे क्षेत्र की आम जनता के बीच जाकर लोगों के दुखदर्द और तकलीफों को जानने का प्रयास करते हैं और उनकी समस्याओं के निवारण के लिए आवाज उठाते हैं। क्षेत्र में बिजली, पानी, सड़क, चिकित्सा और शिक्षा जैसी मूलभूत सुविधाओं की जरूरतों को पूरा करने के लिए वे पिछले काफी समय से प्रयासरत हैं।

उत्तराखण्ड क्रांतिदल (डी) के केन्द्रीय सचिव के तौर पर कार्यरत रहते हुए अनिरूद्ध शर्मा सदैव पार्टी की गतिविधियों में शामिल रहते हैं और पार्टी के हितों के लिए कार्य करते हैं। उनका मानना है कि कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी जैसे दलों ने पिछले सोलह वर्षों में उत्तराखण्ड को लूट—खसोटकर खोखला कर दिया है। प्रदेश की जनता इन दोनों दलों की नीतियों से त्रस्त है। ऐसे में उत्तराखण्ड क्रांतिदल ही एकमात्र तीसरा विकल्प है। उनके अनुसार राज्य की जनता अब तीसरे विकल्प के तौर पर यूकेडी को देख रही है। अनिरूद्ध बताते हैं कि यूकेडी की ओर जनता का बढ़ता रूझान इस बात का प्रमाण है कि उत्तराखण्ड की जनता अब परिवर्तन चाहती है। उन्होंने उम्मीद जताते हुए कहा कि अबकी बार विधानसभा चुनाव में उत्तराखण्ड क्रांतिदल भारी मतों से जीत दर्ज करेगा और राज्य में सरकार बनायेगा।

Advertisements
Ad 13

उन्होंने बताया कि वे यूकेडी के टिकट पर मसूरी विधानसभा क्षेत्र से आगामी चुनाव में उतरकर अपना भाग्य आजमाने जा रहे हैं, क्षेत्र की जनता का भरपूर समर्थन भी उन्हें मिल रहा है। उनके अनुसार यदि जनता ने उन पर भरोसा जताया और वे विजयी हुए तो वे मसूरी क्षेत्र की कायापलट कर देंगे और मसूरी को हर लिहाज से विकास के पथ पर आगे बढ़ायेंगे। उन्होंने कहा कि अब परिवर्तन का समय आ गया है, ऐसे में जनता को अपने विवेक से अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए और राज्य के विकास के लिए उत्तराखण्ड क्रांतिदल को भारी मतों से विजयी बनाना चाहिए।

रिपोर्ट:-  अंशुल सिंह, विनित शर्मा

https://youtu.be/gUada4pIEfw

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button