क्षेत्र के विकास के लिए समर्पित हूंः सोनकर
देहरादून। वार्ड संख्या 14 (वर्तमान में 18) इंदिरा कालोनी, चुक्खुवाला से नगर निगम पार्षद अजय सोनकर का कहना है कि वे हमेशा से ही अपने क्षेत्र में विकास कार्य करवाते आये हैं और आगे भी क्षेत्र के विकास के लिए समर्पित रहेंगे। पत्रकारों से बातचीत के दौरान अजय सोनकर ने कहा कि कुछ वर्षों पहले इंदिरा कालोनी, चुक्खुवाला काफी पिछड़ा हुआ वार्ड था। उन्होंने अपने प्रयासों से इस क्षेत्र में अनेकों विकास कार्य करवाये।
उनके अनुसार उन्होंने क्षेत्र में सड़कों व खड़ंजो के निर्माण के साथ ही विद्युत पोल लगवाये पर बिजली की तारें लगवाकर विद्युत आपूर्ति के कार्य को सुचारू करवाया। इसके साथ ही क्षेत्र में ट्यूबवेल का निर्माण करवाकर क्षेत्रवासियों को पानी की समस्या से निजात दिलवायी।
अजय सोनकर ने बताया कि बरसात के दिनों में उनके क्षेत्र से होकर बहने वाली बिन्दाल नदी अक्सर उफान पर रहती है जिस वजह से भू-कटाव हो जाता है और भारी नुक्सान हो जाता है। उन्होंने इस गंभीर संमस्या को संज्ञान में लेते हुए क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण जगहों को चिन्हित कर पुश्तों का निर्माण करवाया।
उन्होंने बताया कि पिछले काफी वर्षों से उनका वार्ड नशाखोरी के चलते बदनाम था। जिस पर कार्रवाई करते हुए उन्होंने स्थानीय पुलिस प्रशासन की मदद से नशे के खिलाफ अभियान चलाया। जिसके तहत क्षेत्र की मलिन बस्तियों में जागरूता कार्यक्रम आयोजित किये गये और लोगों को नशा छोड़कर अपने भविष्य को संवारने के सुझाव दिये गये।
उन्होंने कहा कि यदि उन्हें आगामी निकाय चुनाव में वार्ड संख्या 18 से चुनाव लड़ने का अवसर मिलता है तो वे एक बार फिर से भारी मतों से जीत दर्ज कर क्षेत्र के विकास कार्यों में तेजी लायेंगे। बताते चलें कि अजय सोनकर उर्फ (घोंचू भाई) पिछले 10 वर्षों से लगातार इंदिरा कालोनी वार्ड संख्या 14 (वर्तमान में 18) से नगर निगम पार्षद हैं। उन्होंने भरोसा जताते हुए कहा कि क्षेत्र की जनता का समर्थन उनके साथ है। जिसके दम पर वे आगामी निकाय चुनाव में जीत का दावा कर रहे हैं।