क्षेत्रवासियों की मांग पर करवाया सीसी रोड का निर्माण

देहरादून। बीते काफी समय से खस्ताहाल मार्ग को लेकर परेशान क्षेत्रवासी मार्ग के निर्माण के लिए मांग करते आ रहे थे। जिसके बाद स्थानीय पार्षद ने क्षेत्र में सीसी मार्ग का निर्माण करवाया।
गौरतलब है कि देहरादून के इंदिरा कॉलोनी चुक्कुवाला स्थित वार्ड संख्या 14 में एक मार्ग बीते काफी समय से खस्ताहाल पड़ा था। इसके निर्माण को लेकर क्षेत्रवासी मांग करते आ रहे थे। कॉलोनी वासियों की तकलीफ को गंभीरता से लेते हुए वार्ड संख्या 14 इंदिरा कॉलोनी चुक्खुवाला के नगर निगम पार्षद अजय सोनकर ने यहां एक सीसी रोड का निर्माण करवाया।
इस मार्ग का निर्माण क्षेत्र के लसियाल चौक पर स्थित कन्हैया मीट की दुकान से शुरू होकर सुनील व सोमपाल के मकान के सामने से गुजरते हुए बिंदाल नदी तक करवाया गया। कार्यदाई संस्था नगर निगम के सौजन्य से करवाए गए इस सीसी मार्ग का निर्माण हो जाने से कॉलोनी वासियों ने राहत की सांस ली।