कुमाऊं में ‘लिटिल मास्टर्स’ के ऑडिशन 12 जनवरी से होंगे शुरू
देहरादून। बहुप्रतीक्षित टैलेंटेड किड्स की सर्च इवेंट लिटिल मास्टर्स का कुमाऊं दौरा आगामी दिनाक 12 जनवरी से शुरू होने जा रहा है। बिग फ्रेम्स फिल्म्स और न्यूज़ इंडिया चैनल इस इवेंट को प्रदेश स्तर पर आयोजित करने जा रहे है, जिसमें उत्तराखंड के अलावा दिल्ली, पंजाब और हरियाणा के वो टैलेंटेड बच्चे जिनकी उम्र 04 वर्ष से 14 वर्ष है अपने राजिस्ट्रेशन करा सकते है।
बिग फ्रेम्स फिल्म्स के डायरेक्टर श्रेयन ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि ‘लिटिल मास्टर्स’ का कुमाऊं में पहला ऑडिशन काशीपुर में व उसके बाद अल्मोड़ा और बागेश्वर किये जायेंगे। जबकि सेमीफाइनल हल्द्वानी में आयोजित होगा, जिसके बाद सिलेक्टेड प्रतिभाशाली बच्चो को देहरादून फाइनल के लिए आमंत्रित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि ये पहला टैलेंटेड सर्च है जिसमे ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन का कोई प्रावधान नही होगा और डांस के सब जूनियर और जूनियर वर्ग में सिर्फ 10-10 बच्चों को ही फाइनल में अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा। इसके इलावा मॉडलिंग में 3 दिन की ग्रूमिंग वर्कशॉप भी दी जाएगी, जिसमें फाइनलिस्ट किड्स को मैनर्स, वाक परफॉरमेंस और सीक्वेंस की क्लासेज जाने माने प्रोफेशनल्स के द्वारा दी जाएंगी।