क्या आप भी अपने प्राइवेट पलों को फोन में रखते हैं सेव ?
नई दिल्ली। हर कोई चाहता है कि वो अपने पार्टनर के साथ बिताये हसीन पलों को अपने फोन में सहेज कर रखे। लेकिन भावनाओं की इस उथल-पुथल में गलती वहां हो जाती है जब कुछ लोग अपने पार्टनर के साथ बिताये अंतरंग पलों की भी फोटो और वीडियोज अपने स्मार्टफोन में सहेज कर रख लेते हैं। दरअसल ये आपके लिये काफी मुश्किलें भी खड़ा कर सकता है।
जानिए कैसे पैदा हो जाती हैं मुश्किलें :-
ये बात तो आपको पता ही होगी कि अगर आपका फोन लॉक नहीं है तो आपके प्राइवेट डेटा तक कोई भी आसानी से पहुंच सकता है। इसलिये सावाधानी बरतते हुये प्रॉपर लॉक लगा के जरूर रखें।
लेकिन एक सच ये भी है कि ज्यादातर स्मार्टफोन्स के लॉक को आसानी से ब्रेक किया जा सकता है। ऐसे में अगर आपने अपने फोन में अपने पार्टनर के साथ बिताये बेडरूम के हसीन पलों को संजो के रखा है तो वो किसी के भी हाथ में लग सकता है।
हजारों केस का कारण होते हैं स्मार्टफोन से ली गई तस्वीरें, वीडियो :-
आपको बता दें कि इंडिया टुडे ने साल 2017 में एक सर्वे किया था जिसमें काफी चौंकाने वाले खुलासे हुये। इस सर्वे के मुताबिक 5 में से 1 कपल अपने अंतरंग पलों को फोन में सेव करके रखता है।
आपको ये जानकर हैरानी होगी कि देश में सालभर में हज़ारों केस ऐसे आते हैं जिनका कारण स्मार्टफोन से ली गई तस्वीरें, वीडियो होते हैं। जैसे ब्लैकमेल, सुसाइड और तलाक के केस।
अपने फोन में न रखें संदिग्ध एप: –
इसके अलावा आपके फोन में उपस्थित कुछ संदिग्ध एप भी आपका नुकसान पहुंचा सकते हैं। जिन्हें हम इंस्टॉल करते समय परमिशन दे देते हैं। ये एप आपकी निजता के लिये खतरा बन सकते हैं. इसलिये कोशिश करें कि ऐसे संदिग्ध एप आपके फोन में न हों।