Breaking NewsEntertainmentUttarakhand

क्या आपने भी सुना है स्वर कोकिला की आवाज में ये पहाड़ी गीत

देहरादून। सुरों की मल्लिका लता मंगेशकर, जिन्हें स्वर कोकिला भी कहा जाता है अपनी सुरीली आवाज के लिए विश्व विख्यात हैं। वाकई ये हमारी खुशनसीबी ही है कि हम उस युग में पैदा हुए जहां हमें लता जी जैसी महान गायिका के गीतों को सुनने का अवसर मिला। यूं तो लता जी ने हजारों गीतों को अपनी सुरीली आवाज में पिरोया है और कई भाषाओं के गीतों को गाया है, मगर क्या आप जानते हैं कि उन्होंने एक पहाड़ी गीत भी गाया है।

ये गीत अपने समय में काफी लोकप्रिय हुआ और आज भी कर्णप्रिय है। लता मंगेशकर जी द्वारा गाया गया ये पहाड़ी गीत ‘‘मन भरमैगे मेरे सुधबुध ख्वैगे…’’ आज भी कई मौकों पर बजाया जाता है। कई कार्यक्रमों के दौरान क्षेत्रिय कलाकार इस गीत पर नृत्य प्रस्तुति करते हुए भी देखे गये हैं।

maxresdefault

लता जी द्वारा गाया गया ये एकमात्र पहाड़ी गीत है जो प्रत्येक उत्तराखण्डी को गर्व की अनुभूति कराता है। इस गीत को सुनते वक्त एक क्षण भी ऐसा नहीं लगता कि कोई ऐसा व्यक्ति इस गीत को गा रहा है जिसे उस भाषा का ज्ञान नहीं है। लता जी ने एक-एक शब्द को पूरी बारीकी और सच्चाई के साथ गाया है। सचमुच महान हैं लता जी।

जितना सुरीला ये गीत है, वाकई उतना ही सुन्दर इस गीत का फिल्मांकन भी है। इसके संगीत में पहाड़ का ऐसा चित्रण होता है कि इसे बार-बार सुनने का मन करता है। आप भी देखिए, सुनिए ये गीत और महसूस कीजिए पहाड़ी संगीत की खूबसूरती को।

[wonderplugin_gallery id=”55″]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button