लक्ष्य यूनिवर्सल एकेडमी ने चलाई ऑनलाइन कक्षाओं के माध्यम से शिक्षण की नई मुहिम
देहरादून। राजधानी देहरादून के टीएचडीसी कॉलोनी परवल स्थित लक्ष्य यूनिवर्सल एकेडमी द्वारा देशभर में व्याप्त कोविड-19 जैसी भयावह बीमारी से लोक डाउन के कारण छात्रों को नये शैक्षणिक- सत्र 2020-21 में किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े इसलिए पहले से ही ऑनलाइन कक्षाओं को संचालित करने की रूपरेखा तैयार कर ली गयी थी। विद्यालय प्रबंधन व विद्यालय की प्रधानाचार्या मिनी त्रिपाठी के प्रतिनिधित्व में विद्यालय के समस्त अध्यापक – अध्यापिकायें छात्र-हित को सर्वोपरि रखते हुए बड़े उत्साह के साथ 1 अप्रैल से ऑनलाइन कक्षाओं के माध्यम से शिक्षण प्रदान कर रहे हैं। अध्यापकों द्वारा सभी छात्रों को विषय से संबंधित नोट्स व अन्य सामग्री उपलब्ध कराने के साथ ही साथ छात्रों की समस्या का समाधान भी ऑनलाइन कक्षाओं के माध्यम से किया जा रहा है। इस दौरान सभी छात्र काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं ।
कुछ छात्रों, अध्यापकों एवं अभिभावकों की प्रतिक्रियाएँ –
कामिनी भंडारी (छात्रा)- विद्यालय द्वारा छात्रों हेतु ऑनलाइन कक्षाएं संचालित कराना एक सराहनीय कदम है। मेरा ऑनलाइन शिक्षण का यह पहला अवसर है, जिसमें मुझे बहुत कुछ सीखने को मिल रहा है।
अमन गुसाईं (छात्र) – कोविड-19 के कारण सभी विद्यालय बंद हो गए थे तो मैं व मेरे अभिभावक मेरी पढ़ाई के विषय में सोच कर बहुत चिंतित हो गये थे। किंतु ऑनलाइन कक्षाएं संचालित होने से मेरी व मेरे अभिभावकों की सारी चिंताएँ दूर हो गयी।
सृष्टि रावत (छात्रा)- ऑनलाइन कक्षाएँ मेरे लिए बहुत उपयोगी साबित हो रही है। इसके माध्यम से मैं आसानी से अध्यापकों के संवाद स्थापित करके अपनी समस्याओं का निराकरण कर पा रही हूँ।
कुलभूषण पैन्यूली (अध्यापक )- विद्यालय प्रबंधन व प्रधानाचार्या के द्वारा ऑनलाइन कक्षाएं संचालित करने का यह निर्णय वास्तव में प्रशंसनीय है। इसके माध्यम से छात्रों के साथ- साथ अध्यापकों को भी नया सीखने का अवसर प्राप्त हो रहा है।
गौरव सहगल (अध्यापक) – 21 वीं सदी में ऑनलाइन शिक्षण छात्रों के साथ-साथ शिक्षकों के लिए भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। इसके माध्यम से शिक्षक द्वारा छात्रों को नोट्स असाइनमेंट प्रदान करने के साथ – साथ उनकी समस्याओं का निदान किया जा रहा हैं।
कविता नेगी( अध्यापिका) – ऑनलाइन कक्षाओं के माध्यम सभी अध्यापकों द्वारा छात्रों की समस्या का समाधान किया जा रहा है । घर बैठे छात्र व अध्यापक सुगमता से परस्पर संवाद स्थापित कर रहे हैं।
मनोज नौटियाल ( अभिभावक) – विद्यालय द्वारा ऑनलाइन कक्षाओं को संचालित करने की पहल शानदार है। अभिभावक के रूप में मुझे खुशी है कि बच्चे घर में समय का सदुपयोग कर रहे हैं। विद्यालय लगातार छात्रों व अभिभावकों से संवाद स्थापित कर रहा है जो कि एक सराहनीय कदम है।
गणेश पैन्यूली (अभिभावक)- लॉकडाउन की इस अवधि में जब सभी विद्यालय बंद है, ऐसे में लक्ष्य यूनिवर्सल एकेडमी विद्यालय छात्रों को ऑनलाइन शिक्षा प्रदान कर रहा है, निश्चित रूप से यह एक अच्छा प्रयास है। मुझे काफी प्रसन्नता हो रही है कि बच्चे भी इसमें रूचि ले रहे हैं। इसके लिए मैं विशेष रूप से विद्यालय प्रबंधन व प्रधानाचार्या का धन्यवाद ज्ञापित करना चाहता हूँ।