लक्ष्य यूनिवर्सल एकेडमी की अनूठी पहल, स्कूली छात्रों ने बनाये मास्क
देहरादून। कोविड-19 के चलते पूरा विश्व कठिन समय से गुजर रहा है। ऐसे समय में इस भयानक महामारी से बचने के लिए सामाजिक दूरी, सैनिटाइजर, के साथ-साथ मास्क जैसे उपयोगी संसाधनों का प्रयोग बड़ा ही महत्वपूर्ण है।
इस बात को ध्यान में रखते हुए टीएचडीसी कॉलोनी परवल स्थित लक्ष्य यूनिवर्सल एकेडमी के छात्रों द्वारा सूती कपड़े तथा रुमाल से अध्यापिका यशोधरा पैन्यूली के मार्गदर्शन में मास्क बनाये गए।
अध्यापिका यशोधरा पैन्यूली ने ऑनलाइन कक्षा के माध्यम से छात्रों को मास्क बनाना सिखाया। छात्रों ने अध्यापिका का अनुसरण करते हुए बड़े ही सुंदर मास्क बनाकर अपनी कला का प्रदर्शन किया। पूछने पर विद्यालय की प्रधानाचार्या मिनी त्रिपाठी ने बताया कि इस प्रकार की क्रियाओं को संपादित करने का उनका उद्देश्य छात्रों का सर्वांगीण विकास करने के साथ-साथ उन्हें जिम्मेदार नागरिक बनाने का भी है।
इस बात को ध्यान में रखते हुए प्रधानाचार्या मिनी त्रिपाठी ने छात्रों को समाज – सेवा करने का अवसर देते हुए छात्रों से अपील की है कि वे इस ग्रीष्मकालीन अवकाश का सदुपयोग करते हुए स्वेच्छा से घर पर मास्क बनाएँ व मास्क को गरीब व जरूरतमंद लोगों को निशुल्क वितरित कर जनहित में अपना अमूल्य योगदान दें।