Breaking NewsUttarakhand

लक्ष्य यूनिवर्सल एकेडमी की अनूठी पहल, स्कूली छात्रों ने बनाये मास्क

देहरादून। कोविड-19 के चलते पूरा विश्व कठिन समय से गुजर रहा है। ऐसे समय में इस भयानक महामारी से बचने के लिए सामाजिक दूरी, सैनिटाइजर, के साथ-साथ मास्क जैसे उपयोगी संसाधनों का प्रयोग बड़ा ही महत्वपूर्ण है।

20200606_114019

इस बात को ध्यान में रखते हुए टीएचडीसी कॉलोनी परवल स्थित लक्ष्य यूनिवर्सल एकेडमी के छात्रों द्वारा सूती कपड़े तथा रुमाल से अध्यापिका यशोधरा पैन्यूली के मार्गदर्शन में मास्क बनाये गए।

IMG-20200606-WA0010

अध्यापिका यशोधरा पैन्यूली ने ऑनलाइन कक्षा के माध्यम से छात्रों को मास्क बनाना सिखाया। छात्रों ने अध्यापिका का अनुसरण करते हुए बड़े ही सुंदर मास्क बनाकर अपनी कला का प्रदर्शन किया। पूछने पर विद्यालय की प्रधानाचार्या मिनी त्रिपाठी ने बताया कि इस प्रकार की क्रियाओं को संपादित करने का उनका उद्देश्य छात्रों का सर्वांगीण विकास करने के साथ-साथ उन्हें जिम्मेदार नागरिक बनाने का भी है।

20200606_113605

इस बात को ध्यान में रखते हुए प्रधानाचार्या मिनी त्रिपाठी ने छात्रों को समाज – सेवा करने का अवसर देते हुए छात्रों से अपील की है कि वे इस ग्रीष्मकालीन अवकाश का सदुपयोग करते हुए स्वेच्छा से घर पर मास्क बनाएँ व मास्क को गरीब व जरूरतमंद लोगों को निशुल्क वितरित कर जनहित में अपना अमूल्य योगदान दें।

20200606_113624

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button