लैंड होते ही ज़मीन में धंसा हिमाचल के मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर
पावंटा साहिब, (कमल सिंह कठैत)। हिमाचल प्रदेश के पांवटा साहिब में आयोजित हो रही भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में शामिल होने पहुंचे राज्य के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के हेलीकॉप्टर के टायर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय तारूवाला में लैंड होते ही मिट्टी में धंस गए।
हालांकि इस दौरान सभी यात्री सुरक्षित रहे। सुरक्षित ही सीएम सहित अन्य यात्री हेलीकॉप्टर से बाहर आ गए। इसके बाद स्थानीय नेताओं का अभिवादन स्वीकार कर सभा स्थल के लिए रवाना हो गए।
हेलीकॉप्टर से उतरकर अपनी गाड़ी की ओर जा रहे सीएम अचानक वापस मुड़कर पायलट को डांटते हुए कुछ दिशा-निर्देश भी दिए। दरअसल बीते दिनों भारी वर्षा के कारण ग्राउंड की मिट्टी नरम हो गई थी, इसी कारण हेलीकॉप्टर के बाएं साइड का पहिया धंस गया।
उसके बाद पायलट ने अपनी सुझबूझ का परिचय देते हुए सभी को वहां से दूर जाने के लिए कहा साथ टेक ऑफ कर दिया। अंतिम जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सकुशल सभा स्थल तक पहुंच चुके हैं।