उत्तराखंड में बेहद जरूरी है भू कानून : अजय सोनकर
पूर्व पार्षद अजय सोनकर ने कहा कि मुख्यमंत्री धामी कठोर भू कानून के जरिये राज्य के भौगोलिक स्वरूप मे छेड़छाड़ की कोशिश को खत्म करने के लिए अपना संकल्प दोहरा चुके हैं।
देहरादून। वरिष्ठ भाजपा नेता, प्रसिद्ध समाज सेवी एवं वार्ड संख्या 18 इंदिरा कॉलोनी के पूर्व नगर निगम पार्षद अजय सोनकर उर्फ घोंचू भाई ने उत्तराखंड में भू कानून को बेहद जरूरी बताते हुए इसे देवभूमि के हित में बताया।
वरिष्ठ भाजपा नेता अजय सोनकर ने कहा कि प्रदेश की धामी सरकार द्वारा लाया जा रहा भू कानून राज्य के मूल स्वरूप को सरंक्षित करने मे शत प्रतिशत सफल होगा। भू कानून का उल्लंघन कर की गयी ज़मीनों की खरीद-फरोख्त के सत्यापन के लिए जिस तरह से प्रशासनिक स्तर पर चिन्हीकरण की कार्रवाई की जा रही है उससे उन लोगों मे हड़कंप मचा है जिन्होंने अवैध खरीद-फरोख्त की है।
पूर्व पार्षद अजय सोनकर ने कहा कि मुख्यमंत्री धामी कठोर भू कानून के द्वारा राज्य के भौगोलिक स्वरूप में छेड़छाड़ की कोशिश को खत्म करने के लिए अपना संकल्प दोहरा चुके हैं। उन्होंने कहा कि जिस तरह से भू कानून को अमली जामा पहनाने से पहले बड़े खरीददारों की कुंडली सामने आ रही है उससे साफ है कि सरकार सही दिशा में आगे बढ़ रही है।
जनसेवी अजय सोनकर ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी राज्य की संस्कृति और स्वरूप को सरंक्षित रखने के लिए कई कदम उठा चुके हैं। इसमें लैंड जिहाद, धर्मांतरण जैसे ऐतिहासिक कानून अस्तित्व में आये हैं। अब राज्य की समस्त भूमि अवैध खरीदारों से मुक्त कराने में सरकार जुटी है। सीएम के निर्देश पर बाहरी भूमाफियाओं पर कार्यवाही बेहद प्रशंसनीय है।