Ajab-GajabBreaking NewsNational

लैपटॉप सही तरीके से बन्द न करना पड़ गया भारी, हुआ ये अंजाम

गाजियाबाद। लैपटॉप पर काम करके उसे सही तरीके से बन्द न करना एक परिवार को काफी भारी पड़ गया। लैपटॉप चलाने वाले युवक की लापरवाही पूरे परिवार पर भारी पड़ गई। आपको बता दें कि अगर आप देर रात तक लैपटॉप पर काम करने के आदी हैं और काम निपटाने के बाद उसे प्रॉपर तरीके से शटडाउन नहीं करते हैं तो अलर्ट हो जाएं,। ऐसा नहीं करने पर राजनगर एक्सटेंशन की रिवर हाईट सोसायटी के 7वें फ्लोर पर रहने वाले सॉफ्टवेयर इंजिनियर के घर में आग लग गई। जिस बिस्तर पर लैपटॉप रखा हुआ था वह पूरी तरह से जलकर राख हो गया।

दूसरे कमरे में सो रहे इंजिनियर को घटना की जानकारी सुबह 8.30 बजे के आसपास हुई, जब धुआं उनके कमरे में फैलकर पहुंचा और दम घुटने लगा। जब कमरे से बाहर निकलकर उन्होंने देखा तो उनका लैपटॉप जल रहा था। लैपटॉप में लगी आग बिस्तर पर फैल चुकी थी। यह देखकर वह डर गए और जान बचाने के लिए बाथरूम से लॉबी के रास्ते बालकनी में जाकर पड़ोस की दीवार के पिलर पर चढ़ गए और शोर मचाने लगे। इसे सुनकर गार्ड ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। इसके बाद आग पर काबू पाने के साथ ही इंजीनियर को रस्सी के सहारे नीचे उतारा गया।
20191127_094859

पीड़ित सॉफ्टवेयर इंजिनियर राहुल कुमार नोएडा की सेक्टर-62 स्थित एक नेटवर्किंग बेस्ड कंपनी में काम करते हैं। वह अपनी पत्नी के साथ सोसायटी में किराए के फ्लैट में रहते हैं। उन्होंने बताया कि उनकी नाइट शिफ्ट थी। ऑफिस से आने के बाद वह कंपनी के दिए लैपटॉप पर घर से ही कुछ काम करने लगे। काम करते समय नींद आने पर लैपटॉप को बिना शटडाउन किए उसकी स्क्रीन को नीचे कर दूसरे कमरे में जाकर सो गए। सुबह उनकी पत्नी जो स्कूल में पढ़ाती है, स्कूल चली गईं। करीब 8.30 बजे अचानक पूरे घर में धुआं भर गया। तब उन्हें घटना की जानकारी हुई।

सीएफओ सुनील सिंह ने बताया कि जांच में आया है कि इंजिनियर राहुल ने अपने लैपटॉप को रात में काम के बाद शटडाउन न कर स्लीप मोड में छोड़ दिया था और वह सो गए थे। लैपटॉप में आग लगने के बाद उन्होंने समझदारी दिखाई और बॉलकनी की तरफ चले गए। जिससे वह बाल बाल बच गए। दमकलकर्मी जब मौके पर पहुंचे तो काफी धुआं भरा हुआ था। धुएं की वजह से पूरा कमरा काला पड़ गया है। घर में रखा सोफा भी चपेट में आने से क्षतिग्रस्त हो गया है।

आपको बता दें कि बेड और गोद पर रख कर लैपटॉप को कभी यूज न करें, बेड पर कुछ डस्ट हमेशा होता है फैन को ब्लॉक करता और हीट बढ़ती है। जिसकी वजह से फैन से निकलने वाली हीट भी बाहर नहीं आ पाती है। लैपटॉप का काम नहीं हो तो उसे हमेशा शटडाउन करें। लैपटॉप को कभी चार्चिंग पर लगा न छोड़ें, इससे भी नुकसान होने का खतरा रहता है। साथ ही जिस स्थान पर भी लैपटॉप रखें वह हार्ड सरफेस हो। यदि बैटरी में कुछ भी दिक्कत होने पर उसे फौरन बदल लें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button