लता मंगेशकर का हुआ निधन, अंतिम संस्कार में शामिल होंगे पीएम मोदी
मुंबई। सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर का आज निधन हो गया। 92 साल की लता मंगेशकर कुछ दिन पहले कोरोना संक्रमण के चलते मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती की गई थीं लेकिन लगातार उनकी सेहत में उतार चढ़ाव जारी रहा। एक बार फिर उनकी तबीयत बिगड़ने की वजह से उन्हें वेंटिलेटर पर शिफ्ट किया गया लेकिन उनकी जान नहीं बचाई जा सकी।
6 शाम बजे तक पहुंचेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम लगभग 5:45-6:00 बजे अंतिम संस्कार शामिल होने के लिए पहुंचेंगे। जिसके बाद लता मंगेशकर जी का अंतिम संस्कार शाम लगभग 6:15-6:30 बजे किया जाएगा।
लता मंगेशकर के अंतिम संस्कार की तैयारी शुरू
शिवाजी पार्क पर अंतिम संस्कार की तैयारियां शुरू की जा चुकी हैं। मुंबई पुलिस के आला अधिकारियों की टीम शिवाजी पार्क पर तैयारियों का निरीक्षण खुद कर रही है। शिवाजी पार्क में एक मीडिया स्टैंड बनाया है।
करीब 15 हजार फुट जगह को शिवाजी पार्क मैदान में बीचो-बीच लोहे के स्टैंड से राउंड ब्लॉक किया गया है, अंदर सीमेंट के ब्लॉक से कुंड बनाया गया है जिसपर लता मंगेशकर का अंतिम संस्कार किया जाएगा।