देहरादून के इंदिरा कॉलोनी में देर रात चली गोलियां, दहशत में क्षेत्रवासी

देहरादून। राजधानी देहरादून के इंदिरा कॉलोनी, चुक्खुवाला क्षेत्र में देर रात बदमाशों के द्वारा फायरिंग किये जाने की खबर सामने आई है। घटना देर रात साढ़े बारह बजे के करीब की बताई जा रही है। इस घटना के बाद से स्थानीय निवासीगण दहशत में हैं।
स्थानीय निवासियों से प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार देर रात लगभग साढ़े बारह कोतवाली थानाक्षेत्र के इंदिरा कॉलोनी, चुक्खुवाला में कुछ बदमाशों के द्वारा झगड़ा और शोर-शराबा किये जाने की आवाजें सुनाई दे रही थी, जिस पर आसपास के लोग घरों से बाहर निकल आये। तभी तीन-चार की संख्या में एकत्र बदमाशों ने हवा में और मकान की दीवार पर फायर झोंक दी जिससे स्थानीय लोग भयभीत हो गए।
क्षेत्रवासियों ने घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल से गोली के 5 खाली खोखे भी बरामद किये। स्थानीय लोगों ने इस घटना का वीडियो भी बनाया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में क्षेत्रवासी घटना के कुछ संदिग्ध आरोपियों के नाम भी ले रहे हैं।
वहीं इस पूरे घटनाक्रम पर कोतवाली पुलिस का कहना है कि घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों की पहचान कर ली गई है। पुलिस आरोपियों की धड़पकड़ में जुट गई है। जल्द ही सभी बदमाश सलाखों के पीछे होंगे।
देखिए वीडियो-