Breaking NewsUttarakhand

ले गए जेवर और नगदी,ज्वेलरी शॉप को बनाया निशाना

देहरादून। बेखौफ चोरों ने शनिवार देर रात धारा पुलिस चौकी क्षेत्र में एक ज्वेलरी शॉप को निशाना बना डाला। पीछे के रास्ते से दुकान में घुसे चोर वहां करीब डेढ़ घंटे तक रहे और जाते.जाते कैमरे भी तोड़ गए। वहींए रात्रि गश्त में लगे पुलिस कर्मियों की इस वारदात की भनक तक नहीं लगी। शहर में बीते 10 दिन के भीतर यह चौथी बड़ी चोरी है।

पुलिस के अनुसारए चंदरलोक कॉलोनी (डालनवाला) निवासी अक्षय वर्मा की कैंट रोड पर स्वास्तिक ज्वेलर्स के नाम से आभूषणों की दुकान है। रविवार सुबह उन्हें क्षेत्र के एक व्यक्ति ने सूचना दी कि उनकी दुकान के पीछे का शटर खुला हुआ है और ताला टूटा पड़ा है। वह मौके पर पहुंचे तो दुकान में सारा सामान बिखरा पड़ा था। सीसीटीवी कैमरे की रेकॉर्डिंग से पता चला कि रात करीब एक बजे चार लोग दुकान के पीछे का शटर तोड़कर अंदर घुसे।

उन्होंने दुकान में रखी तिजोरी को कई बार तोड़ने का प्रयास कियाए लेकिन सफल नहीं हुए। लिहाजा चोरों ने कांच का फ्रेम तोड़ दिया और चांदी के आभूषणए बर्तन व काउंटर में रखे करीब डेढ़ हजार रुपये लेकर निकल गए। वारदात के दौरान चोरों की नजर दुकान में लगे कैमरों पर पड़ी तो वह रेकॉर्डिंग सिस्टम खोजने लगेए जब वह नहीं मिला तो उन्होंने कैमरे तोड़ दिए। सीसीटीवी की रेकॉर्डिंग में एक चोर का चेहरा भी दिख रहा है। इंस्पेक्टर कोतवाली डीएस रावत ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज से चोरों की पहचान की जा रही है।

Advertisements
Ad 13

यहां भी नहीं लिए फिंगर प्रिंट

ज्वेलर्स के यहां डेढ़ घंटे तक सामान टटोलते रहे चोरों ने तमाम चीजों को हाथ लगाया। मगर पुलिस यहां भी केवल मौका-मुआयना तक ही सिमटी रही। शाम तक यहां फिंगर प्रिंट लेने के लिए कोई नहीं पहुंचा। पुलिस ने पटेलनगर, नेहरू कॉलोनी और राजपुर में हुई चोरियों में भी घटनास्थल से फिंगर प्रिंट नहीं उठाए थे।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button