Breaking NewsLifeNational

15 जून से इन 6 राशियों की बदलेगी जिंदगी, कहीं इनमें आप तो शामिल नहीं?

Surya Gochar 2023: सूर्य 14 जून 2023 को मिथुन राशि में गोचर करेंगे और 17 जुलाई तक इस राशि में ही गोचर करते रहेंगे। ऐसे में आइए, जानते हैं सूर्य के इस गोचर से किन 6 राशियों को फायदा होगा और किन्हें सावधान रहना होगा।

Surya Gochar 2023: 15 जून को शाम 6 बजकर 16 मिनट पर सूर्य देव मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे और 17 जुलाई की सुबह 5 बजकर 7 मिनट तक मिथुन राशि में ही गोचर करते रहेंगे, उसके बाद कर्क राशि में प्रवेश कर जाएंगे।  सूर्य 14 जून 2023 को मिथुन राशि में गोचर करेंगे और 17 जुलाई तक इस राशि में ही गोचर करते रहेंगे। ऐसे में आइए, जानते हैं सूर्य के इस गोचर से किन 6 राशियों को फायदा होगा और किन्हें सावधान रहना होगा।

1. वृष राशि

सूर्यदेव आपके दूसरे स्थान पर गोचर करेंगे। जन्मपत्रिका में दूसरा स्थान धन तथा आपके स्वभाव से संबंध रखता है।  इस महीने सूर्य़देव आपके धन के भण्डार भरेंगे। इस दौरान अचानक धन लाभ होगा।  हालांकि 17 जुलाई तक आपका स्वभाव उग्र रहेगा। लिहाजा धन की गति को निरंतर बनाए रखने के लिए और अपने स्वभाव से सबका मन जितने के लिए मन्दिर या किसी धर्मस्थल पर नारियल का दान करें।

2. मिथुन राशि

सूर्यदेव आपके लग्न यानि पहले स्थान पर गोचर करेंगे। जन्मपत्रिका में लग्न स्थान हमारे शरीर तथा मुख से संबंध रखता है। अतः इस स्थान पर सूर्यदेव के गोचर से आपको कई तरह के फायदे होंगे। इस दौरान आप एक राजा के सामान जीवन व्यतीत करेंगे।  किसी से किया हुआ वादा पूरा करेंगे। आपके यश-सम्मान में बढ़ोतरी होगी, लवमेट्स के साथ रिश्ता मजबूत होगा। साथ ही आपकी संतान को भी न्यायालय से लाभ मिलेगा। लिहाजा सूर्यदेव के शुभ फल को बनाए रखने के लिए सूर्यदेव के मंत्र का जप करना चाहिए। मंत्र इस प्रकार है- ‘ॐ ह्रां ह्रीं हौं स: सूर्याय नम:’ इससे आपको सूर्यदेव के शुभ फल मिलते रहेंगे।

3. कन्या राशि

सूर्यदेव आपके दसवें स्थान पर गोचर करेंगे। जन्मपत्रिका में दसवें स्थान का संबंध राज्य और पिता से है। सूर्य़ के इस गोचर से आपको अपने करियर में तरक्की मिलेगी और साथ ही आपके पिता के भी हर काम बनेंगे। अतः अपने करियर में तरक्की पाने के लिए और पिता के कार्यों में सफलता सुनिश्चित करने के लिए 15 जून से 17 जुलाई तक सिर ढक्कर रखें और सफेद या ऑफ व्हाइट रंग की टोपी या पगड़ी पहनें।

4. तुला राशि

सूर्यदेव आपके नवें स्थान पर गोचर करेंगे। जन्मपत्रिका में नवें स्थान का संबंध भाग्य से होता है। लिहाजा इस स्थान पर सूर्यदेव के गोचर से आपको अपने कार्यों में भाग्य का साथ मिलेगा। आपके सारे काम एक-एक करके बनने लगेंगे। इन सबका लाभ उठाने के लिए इस दौरान घर में पीतल के बर्तन उपयोग में लाएं और किसी को पीतल की कोई चीज़ दान में या गिफ्ट में न दें।

5. कुंभ राशि

सूर्यदेव आपके पांचवें स्थान पर गोचर करेंगे। जन्मपत्रिका में पांचवें स्थान का संबंध संतान, विद्या तथा रोमांस से होता है। सूर्यदेव के इस गोचर से आपको विद्या का लाभ मिलेगा। आपको संतान का सुख मिलेगा। गुरु के साथ आपके रिश्ते अच्छे होंगे। लवमेट के साथ रिश्ते बेहतर होंगे। तो 17 जुलाई तक इन सब विषयों का फायदा उठाने के लिए छोटे बच्चों को कुछ गिफ्ट करें। इससे आपको संतान का सुख मिलेगा। साथ ही आपको विद्या का लाभ मिलेगा। इसके अलावा गुरु और लवमेट के साथ आपके संबंध बेहतर होंगे।

6. मीन राशि

सूर्यदेव आपके चौथे स्थान पर गोचर करेंगे। जन्मपत्रिका में चौथा स्थान भूमि, भवन और वाहन से संबंध रखता है। अतः सूर्य़ के इस गोचर से आपको भूमि, भवन और वाहन का फायदा मिलेगा। इन सबका लाभ उठाने के लिए 17 जुलाई तक किसी जरूरतमंद को भोजन खिलाएं। इससे आपको मिलने वाले फलों की शुभता सुनिश्चित होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button