Breaking NewsUttarakhand
उत्तराखंड के इन इलाकों में हो सकती है हल्की बारिश और बर्फबारी
देहरादून। उत्तराखंड में मौसम का मिज़ाज़ एक बार फिर से बदल रहा है। प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में दोपहर बाद बादल छा गए। वहीं चमोली और उत्तरकाशी में कहीं-कहीं हल्की बारिश भी हुई।
इसके अलावा बदरीनाथ-केदारनाथ धामों के पास चोटियों पर हल्का हिमपात भी हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को चमोली समेत पांच जिलों में हल्की बर्फबारी के साथ ही बारिश के भी आसार बन रहे हैं।
देहरादून स्थित राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि इन दिनों प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ (वेस्टर्न डिस्टरबेंस) सक्रिय है।
हालांकि अभी यह कमजोर है, लेकिन इससे चमोली, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर से ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी हो सकती है। वहीं निचले इलाकों में बूंदाबांदी संभव है।