लीलाराम आर्य बने उत्तराखंड जनता पार्टी के नैनीताल जिला अध्यक्ष
देहरादून। रविवार को उत्तराखंड जनता पार्टी प्रदेश कार्यालय देहरादून में हुई पार्टी की साप्ताहिक बैठक में लीलाराम आर्य को नैनीताल जिला अध्यक्ष बनाया गया तथा नैनीताल विधानसभा से पार्टी प्रत्याशी के रूप में भी लीलाराम आर्य का नाम मनोनीत किया गया है।
बैठक की शुरुआत करते हुए उत्तराखंड प्रदेश प्रवक्ता अनिल थपलियाल ने सभी लोगों का अभिनंदन करते हुए सभी उपस्थित सदस्यों के विचारों को सुना। इसी क्रम में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीसी चौहान ने संगठन के महत्व को बताते हुए यह स्पष्ट किया कि कैसे उत्तराखंड जनता पार्टी अन्य राजनीतिक दलों से अलग है तथा पार्टी का पूरे उत्तराखंड के अंदर कैसे संगठनात्मक रूप में विस्तार हो इसकी स्पष्ट रूपरेखा को सबके सामने रखा तथा आगामी चुनाव 2022 में उत्तराखंड की सभी विधान सभाओं पर चुनाव लड़ने का फैसला किया।
श्री चौहान ने उत्तराखंड के विकास का मॉडल भी प्रस्तुत किया तथा उत्तराखंड से बेरोजगारी की समस्या को दूर करने तथा प्रदेश में मुफ्त शिक्षा एवं चिकित्सा की वकालत की तथा उत्तराखंड के आर्थिक हालात कैसे सुधारें इसके लिए अनेकों सुझाव दिए। इनका एक खाका बनाकर वर्तमान मुख्यमंत्री को देने की पुनः घोषणा की ताकि इन मॉडल पर वर्तमान सरकार जल्द से जल्द कार्य करें।
बताया यदि यह सरकार काम नहीं करेगी तो आगामी 2022 में उत्तराखंड जनता पार्टी का सरकार में आना तय है। तब इन विकास के मॉडलों उत्तराखंड में यथार्थ रूप दिया जाएगा ताकि जल्द से जल्द प्रत्येक उत्तराखंडी के सपने पूरे हो सके। बताया कि ये समय उत्तराखंड के विकास का समय हैं जो कोई भी राजनीतिक दल उत्तराखंड के सभी युवाओं को रोजगार देगा वही उत्तराखंड में अब आगे सरकार बनाएगा।
इस मौके पर अनेकों वरिष्ठ सदस्य जिनमें है प्रदेश प्रभारी रवि शरण, प्रदेश प्रवक्ता अनिल कुमार थपलियाल, लीलाराम आर्य सैयद जान खान, इंजीनियर चंद्रकांत तोमर, मुकेश पांडे, ब्रह्मपाल, सुधीर प्रसाद, अरुण भट्ट, अमर रतूड़ी, सुलोचना राणा सीमा सिंह, देवचंद, कैप्टन बंसीलाल कटियाल, अफसर खान, सैयद जान अहमद खान, रणधीर नेगी, दीपक बहुगुणा, दिनेश ठाकुर, ब्रह्मपाल, नवीन सिन्हा, प्रदीप बिष्ट एवँ रमेश सेमवाल समेत अनेकों महिलाएं एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।