लॉकडाउन का पालन न करने वालों के खिलाफ पुलिस ने की सख्त कार्रवाई
देहरादून, (विशाल)। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में लॉकडाउन का पालन न करने वालों के साथ पुलिस सख्ती से पेश आ रही है। इसी क्रम में आज दिनांक 30-04-2020 को थाना पटेलनगर पुलिस द्वारा चौकी बाजार क्षेत्र से तीन व्यक्तियों शहजाद पुत्र वाहीद, नौशाद पुत्र वाहीद व गुलफाम पुत्र वाहीद सभी निवासी ब्रहामणवाला, देहरादून को बिना किसी वाजिफ कारण के घुमते हुए लॉकडाउन के नियमों का उल्लघन करने पर मौके से गिरफ्तार किया गया। तीनो अभियुक्तो के विरुद्ध थाना पटेलनगर पर आपदा प्रबन्धक अधीनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।
वहीं नेहरुकोलोनी थाना पुलिस ने गुरुवार को मोहकमपुर फलाई ओवर के नीचे बिना अनुमति के सब्जी की फड़ लगाने तथा मौके पर सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन न कराते हुए लोगो की भीड़ एकत्रित करने पर एक व्यक्ति जगदीश मौर्य पुत्र फकीरे लाल निवासी नत्थनपुर, नेहरु कालोनी को गिरफ्तार किया गया। जिसके विरुद्ध थाना नेहरु कालोनी पर आपदा प्रबन्धन अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।
दून पुलिस के द्वारा की गई कार्रवाई:
प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्तमान में कोरोना वायरस के संक्रमण के दृष्टिगत आगामी 03 मई तक किये गए लॉक डाउन के दौरान नियमों का कड़ाई से अनुपालन कराने तथा नियमों का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने हेतु पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशन में दून पुलिस द्वारा सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। लॉक डाउन के नियमों का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध पुलिस अधीक्षक नगर/ग्रामीण के नेतृत्व में जनपद पुलिस द्वारा लगातार आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है तथा नियमों का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित किया जा रहा है।
इसी क्रम में आज दिनांक 30/04/20 को जनपद पुलिस द्वारा लॉक डाउन के नियमों का उल्लंघन करते हुए वायरस के संक्रमण की संभावना को बढ़ाने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट के तहत 08 अभियोग पंजीकृत किए गए, जिसमें 37 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस एक्ट के तहत 32 व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही की गई, साथ ही नियमों का उल्लंघन करने वाले 325 वाहनों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई की गई तथा 24 वाहनों को सीज किया गया।